लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार जगह रैली करेंगे.इनमें दो रैंलिया कार्नाटक के मंगलुरु और बैंगलुरु में होनी हैं जबकि दो अन्य रैलियां तमिलनाडु के थेनी और रामनाथपुरम में होंगी. उनकी पहली रैली तमिलनाडु के थेनी में 11 बजे होगी, दूसरी रैली एक बजे रामनाथपुरम में औरफिर तीसरी रैली कर्नाटक के मंगलौर में चार बजकर 20 मिनट पर होगी. वहीं चौथी रैली बेंगलुरु साउथ में छह बजकर 45 मिनट पर होगी. जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे. पहली जनसभा वह बदायूं के इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में डेढ़ बजे और दूसरी रैली शाहजहांपुर के रामलीला मैदान कांठ में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर करेंगे. वहीं सुषमा स्वराज विदेशों में रह रहे भारतीयों से संवाद करेंगी. इसका प्रसारण नमो टीवी पर होगा.
Congress releases list of 18 candidates from Haryana (6), Madhya Pradesh (3) & Uttar Pradesh (9). Kumari Selja to contest from Ambala (Haryana) & Deepender Singh Hooda to contest from Rohtak (Haryana). #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/7rFRKUEsyO
- ANI (@ANI) April 13, 2019
Today is the centenary of the brutal Jallianwalla Bagh massacre, a day of infamy that stunned the entire world and changed the course of the Indian freedom struggle.
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2019
The cost of our freedom must never be forgotten.
#JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/f13691imZd