Updates: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 18 उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की, बीजेपी के बागी रमाकांत यादव को भदोही से और कृष्णा राज को गोंडा से टिकट दिया

लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार जगह रैली करेंगे.इनमें दो रैंलिया कार्नाटक के मंगलुरु और बैंगलुरु में होनी हैं जबकि दो अन्य रैलियां तमिलनाडु के थेनी और रामनाथपुरम में होंगी

Updates: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 18 उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की, बीजेपी के बागी रमाकांत यादव को भदोही से और कृष्णा राज को गोंडा से टिकट दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो.

लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार जगह रैली करेंगे.इनमें दो रैंलिया कार्नाटक के मंगलुरु और बैंगलुरु में होनी हैं जबकि दो अन्य रैलियां तमिलनाडु के थेनी और रामनाथपुरम में होंगी. उनकी पहली रैली तमिलनाडु के थेनी में 11 बजे होगी, दूसरी रैली एक बजे रामनाथपुरम में औरफिर तीसरी रैली कर्नाटक के मंगलौर में चार बजकर 20 मिनट पर होगी. वहीं चौथी रैली बेंगलुरु साउथ में छह बजकर 45 मिनट पर होगी. जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे. पहली जनसभा वह बदायूं के इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में डेढ़ बजे और दूसरी रैली शाहजहांपुर के रामलीला मैदान कांठ में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर करेंगे. वहीं सुषमा स्वराज विदेशों में रह रहे भारतीयों से संवाद करेंगी. इसका प्रसारण नमो टीवी पर होगा. 
 

Apr 13, 2019 19:48 (IST)
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 18 उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की, बीजेपी के बागी रमाकांत यादव को भदोही से और कृष्णा राज को गोंडा से टिकट दिया. समाजवादी पार्टी के बागी राजकिशोर को बस्ती से टिकट दिया गया.

Apr 13, 2019 17:18 (IST)
यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने के लिए अथवा सरकार का गठन करने के लिए नहीं, बल्कि 21 वीं शताब्दि में नया भारत कैसा हो, इसके लिए है : पीएम मोदी ने मेंगलुरू में कहा
Apr 13, 2019 17:08 (IST)
लोकसभा चुनाव अनिल अंबानी और साधारण लोगों के बीच, चोरों और ईमानदारों के बीच तथा झूठ और सच के बीच की लड़ाई है : राहुल गांधी
Apr 13, 2019 16:04 (IST)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैली में बोले बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, 'गरीबी हटाओ के नारे जो देते थे उनको 5 साल में मोदी जी ने सिखाने का काम किया है कि गरीबों के लिए कैसे काम किया जाता है.'
Apr 13, 2019 15:46 (IST)
यूपी के बदायूं में महागठबंधन की रैली में बोले अखिलेश यादव, ये दिलों का गठबंधन है, यूपी में सबसे ज्‍यादा सीटें गठबंधन को मिलेंगी.'
Apr 13, 2019 15:07 (IST)
मायावती ने कहा कि अब हमें डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास अली भी हैं और बजरंग बली भी.
Apr 13, 2019 15:07 (IST)
बदायूं में महागठबंधन की रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि नमो-नमो वाले जा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं कि उन्होंने हमें अली भी दिया और बजरंग बली भी दिया. उन्होंने ही हमें बताया कि बजरंग बली दलित समाज के यानी हमारे वंशज हैं.
Apr 13, 2019 11:21 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को जलियांवाला बाग नरसंहार की 100 वीं बरसी पर मेमोरियलय पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.