प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नामांकन से एक दिन पहले आज वाराणसी में बड़ा रोड शो (PM Modi Road Show) करेंगे. रोड शो की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से होगी और यह दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा. पीएम मोदी रोड शो के बाद गंगा आरती में भी शामिल होंगे. बीजेपी के मुताबिक ‘रोड शो के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. उसके बाद रात आठ बजे वह वाराणसी से होटल डी पेरिस में मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे'. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरेंगे. पर्चा भरने के के दौरान बीजेपी के बड़े नेता तो रहेंगे ही, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी पीएम मोदी के साथ होने की भी संभावना है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 25 अप्रैल 2019 को दोपहर 3 बजे वाराणसी में रोड शो करेंगे।
— BJP (@BJP4India) April 24, 2019
सीधा प्रसारण देखें
∙ https://t.co/vpP0MI6iTu
∙ https://t.co/KrGm5hWgwn
∙ https://t.co/lcXkSnweeN
∙ https://t.co/EyN23goWO7
∙ NaMoTV pic.twitter.com/150bLcg4M3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 अप्रैल को होने वाले नामांकन और आज के रोड शो की वजह से वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. जगह-जगह पर जवान मुस्तैद किये गए हैं. सुरक्षा के लिए तकनीकी साधनों की भी मदद ली जा रही है. बीजेपी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शुक्रवार को पीएम बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित करेंगे. इसके बाद वे काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर वह वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना-जनता के सामने, चौकीदार मक्कारी नहीं चलती
Video: रणनीति : वाराणसी में पीएम मोदी Vs प्रियंका?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं