प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत कर दी. लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की पहली सभा है. मेरठ के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर और जम्मू-कश्मीर के अखनूर के पास जनसभाओं को संबोधित करेंगे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने मेरठ से ही चुनाव प्रचार का आगाज किया था. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मन बना चुका है, एक बार फिर बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जनसैलाब 2019 का जनादेश है.
PM Modi Meerut Rally Live Updates:-
- ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं. मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा ढुलमुल रवैया अपनाते रहे: पीएम मोदी
- आज जब देश अपनी सामर्थ्य बढ़ा रहा रहा है, अपनी ताकत बढ़ा रहा और अंतरिक्ष में चौकीदारी कर रहा है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है: पीएम मोदी
- मैं किसी तरह का बोझ नहीं रखता, क्योंकि मेरे पास अपना कुछ नहीं, जो कुछ है वो देश का दिया है. चिंता तो उसको होती है जो खोने से डरता है, जिन्हें वंश और विरासत का सोचना है: पीएम मोदी
#WATCH PM: Kuch buddhiman log aise hain, jab kal main A-SAT ki baat karta tha wo confuse ho gaye, samjhe main theatre ke set ki baat kar raha hu. Ab aise buddhiman logon par roye ya hasein, jinko theatre ka set aur antriksh mein Anti-Sattelite mission, A-SAT ka smjh tak nahi hai pic.twitter.com/D0dPbcwBwL
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
- मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं. कोई भी राजनीतिक दबाव, कोई भी अंतरराष्ट्रीय दबाव, आपके इस चौकीदार को डिगा नहीं पाएगा और न कोई डरा पाएगा: पीएम मोदी
- जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे. ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है: पीएम मोदी
- सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी हमारी सरकार ने किया है। जब आपने ये खबर सुनी होगी तो आपको भी गर्व हुआ होगा: पीएम मोदी
- जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है खाते से क्या होगा. जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे: पीएम मोदी
PM Modi at a rally in Meerut, "Kya humein saboot chahiye ya sapoot chahiye? Mere desh ke sapoot hi mere desh ke sabse bada saboot hai. Jo saboot maangte hain woh sapoot ko lalkaarte hain." pic.twitter.com/7r7ltTk5jR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
- लगभग 4 दशकों से हमारे सैनिक वन रैंक-वन पेंशन (OROP) मांग रहे थे, उसको पूरा करने का काम भी इसी चौकीदार ने किया. देश के करीब 12 करोड़ किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपए की सीधी वार्षिक सहायता देने का काम भी हमारी सरकार ने किया है: पीएम मोदी
- जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है: पीएम मोदी
- हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा. एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे: पीएम मोदी
- आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है. एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है: पीएम मोदी
PM Narendra Modi at a public rally in Meerut: Zameen ho, aasmaan ho, ya fir antriksh, surgical strike ka saahas aapke isi chowkidaar ki sarkaar ne dikhaya pic.twitter.com/W2TK0Q7OvG
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
- आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है. आज एक तरह नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरह वंशवाद का बोलबाला है: पीएम मोदी
- अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा. ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे. तभी तो होगा हिसाब बराबर. चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता. हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा: पीएम मोदी
- हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं. चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया: पीएम मोदी
PM in Meerut: Apna hisab doonga, saath-saath doosra ka hisab bhi lunga. Ye dono kaam saath-saath chalne waale hain.Tabhi to hoga hisab barabar.Aur aap to jaante hain main chowkidaar hu. Aur chowkidaar kabhi Na-Insaafi nahi karta hai. Hisab hoga,sabka hoga, aur baari-baari se hoga https://t.co/OR5fCOOM1W
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
- 5 वर्ष पहले जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो, आपने भरपूर प्यार दिया था: पीएम
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, इस साल अबतक 65 आतंकी ढेर
- पीएम मोदी बोले- मैं चौकीदार हूं और चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता. हिसाब सबका होगा, बारी-बारी से होगा.
PM Narendra Modi addressing a public rally in Meerut: 5 years ago, when I sought your blessings, you gave me a lot of love. I had said that I will return the blessings & the love with interest, & I had also said that I will give account of the work that I have done pic.twitter.com/kNltJwvnPb
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
- 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरु करने की एक खास वजह है. 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था: पीएम मोदी
कर्नाटक सरकार के मंत्री के घर आयकर विभाग का छापा, एचडी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले जताई थी आशंका
- दिल्ली ही नहीं दुनिया का मीडिया, पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जिसने भी 2019 का जनादेश देखना हो वो इस जन सैलाब को देख सकता है : पीएम मोदी
- भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है: पीएम मोदी
Video: पीएम मोदी चुनाव प्रचार अभियान पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं