विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2019

मेरठ के बाद रुद्रपुर में बोले पीएम मोदी- पाक के हीरो बनने वालों को माफी नहीं

पीएम मोदी ने इससे पहले मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

रुद्रपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूपी के मेरठ में एक रैली (PM Meerut Rally) को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव प्रचार (Lok Sabha Election) का आगाज किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा था. मेरठ के बाद उन्होंने उत्तराखंड के रुद्रपुर में रैली (PM Rudrapur Rally) को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, वो यहां मिनी इंडिया में देखकर साफ-साफ दिखाई दे रहा है. जिस उत्तराखंड का सपना हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था. वो आज साकार होता दिख रहा हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे देश के वीर सैनिक को अपमानित किया जा रहा है, उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास हो रहा है, देश के सेनानायक को अपशब्द कहे जा रहे हैं. ये उत्तराखंड वीरों की भूमि है, इस भूमि पर देश के चौकीदार को आशीर्वाद देने के लिए इतने सारे चौकीदार एक साथ निकल पड़े हैं. जिस प्रकार देश के अलग-अलग हिस्से से यहां आकर लोगों ने, यहां के लोगों के साथ मिलकर काम किया है वो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता है. ऐसे ही एकजुट होकर हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं.

PM Modi Rudrapur Rally Live Updates:

- 70 साल तक गरीबों से गद्दारी करने वाली कांग्रेस कभी गरीबों के बारे में नहीं सोच सकती. इसलिए आज देश का गरीब भी कह रहा है कि गरीबी हटाने के लिए कांग्रेस को हटाना जरूरी है. कांग्रेस ही गरीबी का कारण है: पीएम मोदी

- कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को वर्षों तक धोखे में रखा। वन रैंक वन पेंशन को लटकाए रखा. इन्होंने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सिर्फ 500 करोड़ का बजट रखा था. हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी दी और 35,000 करोड़ रुपये सैनिकों तक पहुंचा दिए: पीएम मोदी

- 4 पीढ़ी पहले गरीबी हटाने का जो वादा कांग्रेस ने किया था, वही आज भी दोहरा रहे हैं. ये कांग्रेस के झूठ का, सोच का और उसकी असफलता का सबसे बड़ा सबूत है: पीएम मोदी 

- आज सेना को देश में ही बनी आधुनिक तोपें मिल रही हैं, आधुनिक हथियार मिल रहे हैं, बुलेट प्रूफ जैकेट मिल रही हैं. सेना ये सामान कांग्रेस की सरकार से मांग रही थी, उन्होंने कोई चिंता नहीं की, क्योंकि ध्यान सुरक्षा पर नहीं मलाई खाने पर था: पीएम मोदी 

- अटल जी की सरकार ने राफेल विमान खरीदने की शुरुआत की थी, लेकिन कांग्रेस 10 सालों तक इसे रोके रही, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी. हमारी सरकार ने वायुसेना की जरूरत को देखते हुए इस काम को आगे बढ़ाया, अगले कुछ दिनों में राफेल वायुसेना का हिस्सा होगा: पीएम मोदी 

- सैनिक धाम के लोगों से मैं पूछना चाहता हूं, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमारे वीर जवानों की वीरता पर सवाल उठाना क्या सही था? जब आतंकियों को घर में घुसकर मारा गया तो वीर जवानों पर ऐसे सवाल करना सही, क्या सेनाध्यक्ष को झूठा कहना सही था?: पीएम मोदी

- पकिस्तान का हीरो बनने की चाहत में भारत विरोधी बयान देने वालों को क्या देश की जनता माफ़ करेगी?: पीएम मोदी 

- उत्तराखंड भारत की सुंदर परिभाषा जैसा है. यहां गंगा है, यमुना है. भागीरथी से संगम को आतुर अलकनंदा है, पंचकेदार है और बद्री-केदार मिलाएं तो चार धाम बनते हैं. मैं इनमें पांचवा धाम जोड़ता हूं - सैनिक धाम: पीएम मोदी 

अखिलेश यादव का पलटवार, बोले- 'सराब' और 'शराब' का अंतर वे नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं 

-  आस्था हो, आध्यात्म हो, पर्यटन हो या औद्योगिक विकास आज उत्तराखंड नए रास्ते पर निकल पड़ा है. अटल जी के विजन के चलते ही ये रुद्रपुर शहर इंडस्ट्रिलय हब है: पीएम मोदी 

- आज चारधाम के लिए ऑल वेदर रोड का काम तेजी से चल रहा है. भारतमाला प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन पर भी तेजी से काम हो रहा है: पीएम मोदी 

- जब आपने इस चौकीदार को अवसर दिया, तो मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया. लेकिन शुरुआती तीन सालों में यहां की कांग्रेस सरकार ने मेरे प्रयासों पर अड़ंगा लगाने के हर प्रयास किये: पीएम मोदी 

PM की मेरठ रैली पर बोली कांग्रेस- आज ढोंग, ड्रामा और नौटंकी देखी, हारने के बाद मोदी करेंगे सिनेमा का रुख

- पयालन उत्तराखंड की सबसे कड़वी सच्चाई है. इसके कोई नकार नहीं सकता है. यहां के नौजवानों को पलायन करने के लिए मजबूर किसने किया था? घोटालों की वजह से उत्तराखंड की छवि खराब हो गई थी. कांग्रेस के कल्चर ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया था: पीएम मोदी

- याद कीजिये घोटालों की वजह से उत्तराखंड की क्या पहचान हो गई थी. कभी खनन घोटाला कभी आबकारी घोटाला ये कांग्रेस कल्चर की निशानी हैं: पीएम मोदी 

- आस्था हो, आध्यात्म हो, पर्यटन हो या औद्योगिक विकास आज उत्तराखंड नए रास्ते पर निकल पड़ा है. अटल जी के विजन के चलते ही ये रुद्रपुर शहर इंडस्ट्रिलय हब है: पीएम मोदी 

पीएम मोदी बोले- मैं 8 साल का था तब से सुन रहा हूं कि कांग्रेस गरीबी हटा रही है, लेकिन गरीबी नहीं हटी

- आज चारधाम के लिए ऑल वेदर रोड का काम तेजी से चल रहा है. भारतमाला प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन पर भी तेजी से काम हो रहा है: पीएम मोदी

- जब आपने इस चौकीदार को अवसर दिया, तो मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया. लेकिन शुरुआती तीन सालों में यहां की कांग्रेस सरकार ने मेरे प्रयासों पर अड़ंगा लगाने के हर प्रयास किये: पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com