विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक मई को कुल चार जनसभाएं करेंगे. वह सुबह 11 बजे यूपी के अंबेडकरनगर में पहली जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर सवा एक बजे यूपी के कौशांबी में और फिर शाम चार बजकर 40 मिनट पर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में तीसरी जनसभा करेंगे. वहीं शाम सात बजकर 45 मिनट पर वह राजस्थान के जयपुर में दिन की आखिरी जनसभा करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में चार रैली कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. पहली रैली वह सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर बनगांव लोकसभा सीट, दूसरी रैली 12 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा लोकसभा और दो बजे तीसरी रैली अरामबाग लोकसभा सीट क्षेत्र में करेंगे. वहीं चौथी और आखिरी रैली वह हुगली लोकसभा में करीब साढ़े तीन बजे करेंगे. 
 

पीएम मोदी के अंबेडकरनगर में संबोधन का देखें वीडियो
पीएम मोदी बोले- हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की.श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया.
पीएम मोदी ने कहा- ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमि है. ये स्वाभिमान की धरती है. देश में यही स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बढ़ा है. हम 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं. अब इन्ही भुजाओं की सामर्थ्य पर हम नए भारत का सपना साकार करने की तरफ बढ़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की रैली में कहा- बाबा साहेब आंबेडकर का नाम जिस शहर से जुड़ा हो, जिस शहर से राम मनोहर लोहिया जी का नाम जुड़ा हो. ऐसे शहर में आकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. 

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा- इस देश का जो रखवाला है, वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: