प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) बुधवार(आठ मई) को कुल तीन जनसभाएं करेंगे. उन्होंने हरियाणा के फतेहाबाद में पहली जनसभा करते हुए कांग्रेस पर करारा वार किया. कहा है कि किसानों को लूटने वालों को बख्शेंगे नहीं. रॉबर्ट वाड्रा को भी आने वाले पांच सालों में जेल भेजने की बात इशारों ही इशारों में कही. पीएम मोदी दूसरी रैली हरियाणा के कुरुक्षेत्र में और शाम सात बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे. इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो बजे भिंड में जनसभा करेंगे. शाम चार बजे मुरैना के मेला ग्राउंड पर सभा करेंगे. पांच बजकर 45 मिनट पर वह ग्वालियर के फूलबाग मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह झारखंड और मध्य प्रदेश में जनसभाएं संबोधित करेंगे. वह झारखंड के धनबाद, जमशेदपुर और मध्य प्रदेश के उज्जैन में जनसभा करेंगे. वहीं भोपाल लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे.
भारत माता की जय बोलने पर ऐतराज जताने वाली कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून हटाने की भी बात कह रही है।
- narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कांग्रेस चाहती है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को, भारत को गाली देने वालों को, तिरंगे का अपमान करने वालों, नक्सलवादियों के समर्थकों को खुली छूट मिले: PM @narendramodi
कांग्रेस ने आपसे वादा किया था कि वो वन रैंक वन पेंशन लागू करेगी।
- narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
ये वादा करते-करते उसने चार दशक निकाल दिए।
जब आपने दबाव बनाया तो 2013-14 में चुनाव के पहले सिर्फ 500 करोड़ रखकर, कांग्रेस ने झूठ बोला कि वन रैंक वन पेंशन लागू कर दी है।
ये आपसे कितना बड़ा धोखा था: PM @narendramodi
भाजपा अध्यक्ष श्री @AmitShah जी 8 मई 2019 को झारखंड और मध्य प्रदेश में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भोपाल में रोड शो करेंगे।
- BJP (@BJP4India) May 7, 2019
लाइव देखें
∙ https://t.co/vpP0MInUi4
∙ https://t.co/KrGm5idRUX
∙ https://t.co/lcXkSnNPDn
∙ NaMoTV pic.twitter.com/X7aCAQw0OE