Live Updates: कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, 'मैंने बीजेपी छोड़ने का निर्णय रातोंरात नहीं लिया'

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष आज उत्तराखंड में तीन रैलियां करेंगे. राहुल की पहली रैली सुबह 11 बजे पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में, दूसरी रैली डेढ़ बजे अल्मोड़ा में और तीसरी रैली साढ़े 3 बजे हरिद्वार में होगी.

Live Updates: कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, 'मैंने बीजेपी छोड़ने का निर्णय रातोंरात नहीं लिया'

फाइल फोटो

पीएम मोदी आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में रैलियां करेंगे. सुबह 11 बजे ओडिशा के सुंदरगढ़ में 1 बजे सोनेपुर में रैली करेंगे. 3 बजकर 45 मिनट पर छत्तीसगढ़ के बालोद में और शाम को 7 बजे महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष आज उत्तराखंड में तीन रैलियां करेंगे.. राहुल की पहली रैली सुबह 11 बजे पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में, दूसरी रैली डेढ़ बजे अल्मोड़ा में और तीसरी रैली साढ़े 3 बजे हरिद्वार में होगी. इससे पहले शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड के देहरादून में रैली की थी जिसमें उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आज यूपी के फतेहपुर सीकरी में होंगी। इस दौरान वो कई नुक्कड़ सभाएं भी करेंगी. दूसरी ओर बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग की ओर से नसीहत दी गई है कि वह प्रचार के दौरान सेना का इस्तेमाल करने से बचें. आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान ग़ाज़ियाबद में एक रैली में भारतीय सेना के लिए मोदी जी की सेना शब्द का इस्तेमाल किया था. विपक्ष ने इसे सेना का अपमान और राजनीतिक इस्तेमाल बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की थी.
 

Lok Sabha Election Live Updates : 

Apr 06, 2019 22:01 (IST)
मुंबई : बीजेपी के सुरेश नाखुआ ने कांग्रेस उम्‍मीदवार उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया. उन्‍होंने उर्मिला पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया क्‍योंकि उर्मिला ने किसी टीवी शो में हिंदुत्‍व को सबसे दुनिया का सबसे हिंसक धर्म कहा था.'

Apr 06, 2019 18:40 (IST)
गुजरात : बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर में किया रोड शो

Apr 06, 2019 18:04 (IST)
दिल्‍ली पुलिस ने बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.5 किलोग्राम हशीश बरामद की.

Apr 06, 2019 18:02 (IST)
ओडिशा : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बालासोर जिले के निलागिरी इलाके में रोड शो किया.

Apr 06, 2019 17:54 (IST)
कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने फतेहपुर में किया रोड शो.

Apr 06, 2019 17:51 (IST)
सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) शरत चंद भाजपा में शामिल हुए.

Apr 06, 2019 17:51 (IST)
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा : कई लोग जो योग्‍य थे उन्‍हें कभी कोई पद नहीं मिला (बीजेपी सरकार में). मैंने कहा था मैं कभी बीजेपी नहीं छोडूंगा, लेकिन अगर पार्टी चाहती है तो वो मुझे छोड़ सकती है. पार्टी ने कई बार मुझे धमकाया लेकिन शायद अपराध बोध या शर्म की वजह से कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. इसलिए मैंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया.'

Apr 06, 2019 16:59 (IST)
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने हरिद्वार में कहा, 'नरेंद्र मोदी जी हिंदू धर्म की बात करतेहैं. हिंदू धर्म में सबसे जरूरी चीज गुरु होता है. आडवाणी जी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं. आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्‍टेज से लात मार कर उतार दिया गया है.'

Apr 06, 2019 16:55 (IST)
कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, 'मैंने बीजेपी छोड़ने का निर्णय रातोंरात नहीं लिया. मैं 25 साल से पार्टी में था. मैंने देखा कि यह सरकार वन मैन शो और टू मेन आर्मी है, यह निरंकुश हो गई है.'

Apr 06, 2019 16:11 (IST)
आज लोकसभा चुनाव के समय देश के मन में एक तस्वीर स्पष्ट है. ये तस्वीर है नीयत की, ये तस्वीर है नीति की. कांग्रेस चुनाव लड़ रही है अपने दल को जिताने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं देश को जिताने के लिए : छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी
Apr 06, 2019 14:22 (IST)
बसपा, सपा और रालोद गठबंधन की लोकसभा चुनाव के लिये पहली संयुक्त रैली की शुरुआत रविवार को सहारनपुर के देवबंद से होगी
Apr 06, 2019 13:59 (IST)
कांग्रेस पार्टी अब मेरा परिवार : शत्रुघ्न सिन्हा
Apr 06, 2019 12:54 (IST)
देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान किसी पार्टी का रहा है तो वह कांग्रेस है : शत्रुघ्न सिन्हा
Apr 06, 2019 12:54 (IST)
लोकशाही अब धीरे-धीरे तानाशाही में बदल रही है : शत्रुघ्न सिन्हा
Apr 06, 2019 12:52 (IST)
वह मुझे निकालने का फैसला नहीं ले सके : शत्रुघ्न सिन्हा
Apr 06, 2019 12:51 (IST)
कांग्रेस में शामिल होने के पीछे हमारे मित्र लालू प्रसाद यादव जी भी बड़ी वजह हैं : शत्रुघ्न सिन्हा
Apr 06, 2019 12:50 (IST)
बीजेपी अब वन मैन शो और टू मैन आर्मी हो गई है : शत्रुघ्न सिन्हा

Apr 06, 2019 12:27 (IST)
बीजेपी के बागी शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में हुए शामिल
Apr 06, 2019 12:00 (IST)
ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता सीएम योगी आदित्यानाथ की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे
Apr 06, 2019 11:58 (IST)
बीजेडी की नियित सही होती तो किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिलता जो किसानों ने आपके लिए तय किया है : पीएम मोदी
Apr 06, 2019 11:47 (IST)
शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले उनका कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम टल गया था और 6 अप्रैल की तारीख सामने आई थी. कांग्रेस उनको पटना साहिब से चुनाव लड़ा सकती है जहां से वह भी अभी सांसद हैं.
Apr 06, 2019 10:56 (IST)
अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो
Apr 06, 2019 10:55 (IST)
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, पीसी चाको और कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी के घर पहुंचे
Apr 06, 2019 09:20 (IST)
कोयबंटूर में चुनाव आयोग की टीम ने 146 ग्राम सोना पकड़ा
Apr 06, 2019 09:15 (IST)
योगी जी ने कहा- मोदी की फौज, कल्याण सिंह के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन हमने कहा कि सीमाओं की रक्षा के लिए खून का आखिरी कतरा बहा देंगे तो चुनाव आयोग ने मेरी जुबान काट दी. क्या यह न्याय है?
Apr 06, 2019 09:13 (IST)
हम चाहते थे कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को रिलीज हो जाए. लेकिन कुछ लोगों ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं. अब हमारी कोशिश है कि 11 अप्रैल तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाए. हम सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.