विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव की कैंपेनिंग परवान चढ़ चुकी है. सभी राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिए हैं. बीजेपी के नेता हर दिन तीन से चार रैलियां कर रहे हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो मई को मध्य प्रदेश में कुल तीन जनसभाएं संबोधित करेंगे. पहली जनसभा वह साढ़े 11 बजे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के स्टेडियम ग्राउंड पर संबोधित करेंगे. फिर दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर वह मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में दूसरी जनसभा संबोधित करेंगे, वहीं देवास लोकसभा क्षेत्र के दशहरा मैदान पर उनकी तीसरी जनसभा होगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड में रांची और खूंची में जनसभा संबोधित करेंगे. वहीं गुरुदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल पंजाब में कई रैलियों में शिरकत करेंगे.

राहुल गांधी को चुनाव आयोग से मिली क्‍लीन चिट, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को बताया था हत्‍या का आरोपी.
पंजाब : बीजेपी उम्‍मीदवार सनी देओल ने गुरदासपुर में रोड शो किया.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं है. जो बीजेपी है वही कांग्रेस है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: