लोकसभा चुनाव की कैंपेनिंग परवान चढ़ चुकी है. सभी राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिए हैं. बीजेपी के नेता हर दिन तीन से चार रैलियां कर रहे हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो मई को मध्य प्रदेश में कुल तीन जनसभाएं संबोधित करेंगे. पहली जनसभा वह साढ़े 11 बजे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के स्टेडियम ग्राउंड पर संबोधित करेंगे. फिर दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर वह मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में दूसरी जनसभा संबोधित करेंगे, वहीं देवास लोकसभा क्षेत्र के दशहरा मैदान पर उनकी तीसरी जनसभा होगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड में रांची और खूंची में जनसभा संबोधित करेंगे. वहीं गुरुदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल पंजाब में कई रैलियों में शिरकत करेंगे.
Punjab: BJP candidate Sunny Deol holds a roadshow in Gurdaspur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/NplCQQahlX
- ANI (@ANI) May 2, 2019
#WATCH Samajwadi Party's Akhilesh Yadav, says, " There is no difference between the BJP and the Congress. Jo BJP hai wahi Congress hai, jo Congress hai wahi BJP hai." pic.twitter.com/ijeviUm9iY
- ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019