उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना नामांकन भर दिया. नामांकन से पहले एक बड़े रोड शो का आयोजन किया गया था जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. पीएम मोदी ने नामांकन के साथ अपनी संपत्तियों और कर्ज का ब्योरा भी चुनाव आयोग को सौंप दिया. हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी की चल संपत्ति 1 करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 रुपये है. जबकि अचल संपत्ति के रूप में उनके पास गुजरात के गांधी नगर में एक करोड़ दस लाख रुपये की जमीन है. पीएम मोदी की चल और अचल संपत्ति का योग 2 करोड़ 51 लाख रुपये है. 2014 के आम चुनावों से पहले दायर नामांकन में पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 65 लाख बताई थी. लिहाजा इन पांच सालों में उनकी संपत्ति में 52 फीसदी का इजाफा हुआ है.
क्या पहले कभी सत्ता के पक्ष में लहर नहीं थी? पीएम मोदी के दावे की यह है हकीकत
साल 2014 में पीएम मोदी ने अपनी आय 9 लाख 69 हजार 711 रुपये बताई थी. पांच साल बाद उन्होंने अपनी आय करीब 20 लाख रुपये बताई है. साल 2014 में पीएम मोदी के पास नगदी 29 हजार रुपये थी. 31 मार्च 2019 को खत्म हुए फायनेंशल ईयर को पीएम नरेंद्र मोदी के पास नगदी के रूप में 38 हजार 750 रुपये हैं. हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी के पास 1 करोड़ 27 लाख 81 हजार रुपये की फिक्स डिपॉजिट है. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 44 लाख 23 हजार 383 रुपये फिक्स डिपॉजिट के तौर पर हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी के पास एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (टैक्स सेविंग) डिपॉजिट 20 हजार रुपये थी. इस राशि में कोई इजाफा नहीं हुआ है. आज भी ये रकम 20 हजार रुपये ही है.
देश के इतिहास में पहला ऐसा चुनाव जिसमें सत्ता के पक्ष में लहर : पीएम मोदी
साल 2014 में पीएम मोदी के पास 1 लाख 35 हजार रुपये की कीमत के सोने के आभूषम थे. हलफनामे के अनुसार पीएम के पास मौजूदा दौर में सोने की चार अंगूठियां हैं. जिनका वजन 45 ग्राम है. 31 मार्च 2018 के वित्तिय वर्ष में इनकी कीमत 1 लाख 13 हजार 800 रुपये थी.
PM मोदी का सूट खरीदने वाले हीरा व्यापारी से दो लोगों ने ठग लिए एक करोड़ रुपये
पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7 लाख 61 हजार 466 रुपये जमा कराए हैं. इसके अलावा उनके पास 1 लाख 90 हजार रुपये की जीवन बीमा भी है. पीएम मोदी को आयकर विभाग से 85 हजार 145 रुपये लेने हैं. पीएमओ पर भी उनके 1 लाख 40 हजार 895 रुपये बकाया हैं. पीएम मोदी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास न तो कोई दोपहिया वाहन है और न ही चार पहिया. कमाई का जरिया सरकार से मिलने वाली तनख्वाह और बैंकों से मिलने वाला ब्याज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं