विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार(4 मई) को यूपी और बिहार में कुल तीन जनसभाएं संबोधित करेंगे. पहली जनसभा वह साढ़े 11 बजे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में, दूसरी जनसभा डेढ़ बजे बस्ती में और तीसरी जनसभा बिहार के वाल्मीकि नगर में साढ़े तीन बजे करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार मई यानी शनिवार को कुल चार स्थानों पर चुनावी जनसभा करेंगे. पहली जनसभा वह मध्य प्रदेश के रीवा लोकसभा क्षेत्र में पोलो ग्राउंड पर सुबह 11 बजे करेंगे. दूसरी जनसभा वह यूपी के फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी महाविद्यालय में दोपहर एक बजे करेंगे. अमेठी में वह रामलीला मैदान से देवी पाटन मंदिर के बीच दो बजकर 40 मिनट पर रोड शो करेंगे. इसके बाद अमित शाह उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में शाम साढ़े छह बजे जनसभा  को संबोधित करेंगे. 

यूपी के महोबा में EVM गायब होने के मामले में कार्रवाई, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 15 घंटे बाद बरामद हुई थी ईवीएम. चार मतदान कर्मियों और पांच सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को कहा कि 2019 का चुनाव देश के संविधान, किसान और नौजवान को बचाने का मौका है. पटेल ने कौशांबी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश पासी के समर्थन में चुनावी सभा में कहा, '2019 का लोकसभा चुनाव देश के संविधान, किसानों और नौजवानों को बचाने का अवसर है.'
यूपी के पीलीभीत से बीजेपी उम्‍मीदवार वरुण गांधी ने सुल्‍तानपुर में कहा, 'मैं एक चीज आपको कहना चाहता हूं, किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. मैं खड़ा हूं यहां पर, मैं संजय गांधी का लड़का हूं, मैं इन लोगों से अपने जूते खुलवाता हूं.

रोड शो में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बदसलूकी, एक शख्‍स ने केजरीवाल को थप्‍पड़ मारा.

मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज दिल्ली में AAP के उम्मीदवारों के लिये शनिवार से चुनाव प्रचार करेंगे. AAP की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि प्रकाश राज इस सिलसिले में पहली जनसभा को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर में संबोधित करेंगे. राय ने बताया कि दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले प्रकाश राज सभी सात लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.
विपक्षी दलों का इरादा बिहार की और देश की सेवा करने का नहीं है, ये खुद को सेवक नहीं बल्कि लोकतंत्र का नया महाराजा समझते हैं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की रैली में कहा - हताश 'महामिलावटी गिरोह' ने पहले मोदी और फिर ईवीएम को गालियां दी और अब उन्होंने चुनाव आयोग पर अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया है.
28 मई 2002 को भारत में एक कंपनी बनती है बैकऑप्स प्राइवेट लिमिटेड. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसके डायरेक्टर बनते हैं. 21 अगस्त 2003 में ब्रिटेन में भी इसी नाम से एक कंपनी बनती है. उसके डायरेक्टर राहुल गांधी और एक अमेरिकी नागरिक बनते हैं : अरुण जेटली
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने अमेठी में हजरत मीर इमामुद्दीन की दरगाह पर प्रार्थना की.

अमेठी में अमित शाह ने कहा - पहली बार अमेठी को महसूस हो रहा है कि यहां भी विकास संभव है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापगढ़ की चुनावी रैली में विपक्ष पर निशाना साधा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दावा- पीएम नरेंद्र मोदी हार रहे हैं चुनाव

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: