कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पीएम मोदी (Narendra Modi) पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'जमकर खाया भी, और ठोक के खिलाया भी. लेकिन लोगों की सरकार जनता के लिए नहीं हैं बल्कि पूंजीपतियों के लिए है. बीजेपी (BJP) राहु-केतु की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन हुई है.' सिद्धू ने बीजेपी के सबका साथ, सबका विकास के नारे को भी बदल दिया और तंज कसते हुए कहा, 'सबका साथ, अंबानी-अडानी का विकास.' सिद्धू ने पीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'पीएम मोदी ने देश गिरवी रख दिया. 5 साल में 270 टन सोना गिरवी रखा गया और भारत के सिर पर 32 लाख करोड़ का कर्ज चढ़ गया.'
जमकर खाया भी, ठोक के खिलाया भी।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 10, 2019
लोगों की सरकार जनता के वास्ते नहीं, पूंजीपतियों के वास्ते।
बीजेपी बन गई राहु-केतु की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी,
सबका साथ, अंबानी-अडानी का विकास।
मोदी ने देश रख दिया गिरवी,
5 साल में 270 टन सोना गिरवी, भारत के सर पर चढ़ा 32 लाख करोड़ कर्ज़। pic.twitter.com/fSzsNOzpxD
सिद्धू पहले भी पीएम मोदी और बीजेपी पर ट्विटर के जरिए निशाना साधते रहे हैं. इससे पहले सिद्धू ने कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सवालों से भागते हैं और वह इसी के लिए जाने जाएंगे. वह दो योजनाओं के लिए जाने जाएंगे. एक युवाओं के लिए पकौड़ा स्कीम और दूसरा भगौड़ा स्कीम.' पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमलों के लिए पिछले सप्ताह चुनाव आयोग से सिद्धू को नोटिस भी मिल चुका है. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के कट्टर आलोचकों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने ली चुटकी, बोले- लगता है स्मृति ईरानी 2024 के चुनाव से पहले KG में एडमिशन ले ही लेंगी
सिद्धू ने कहा था, 'केवल सत्ता में मौजूद लोग ही जवाबदेह हैं और उनसे ही सवाल पूछे जाते हैं. जो सत्ता में नहीं हैं वे सवालों के जवाब नहीं दे सकते, क्योंकि वे फैसले लेने वाले नहीं हैं. लेकिन यहां हर बार सरकार ही सवाल पूछती है.' इस चुनाव में भाजपा का ध्यान राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'सरकार लोगों का ध्यान मुददों से भटकाने की कोशिश कर रही है.'
VIDEO: पीएम मोदी पर नवजोत सिंह सिद्धू के हमले जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं