विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2019

कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से दिया टिकट, MP के 12 उम्मीदवारों की LIST जारी

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के पुत्र नकुलनाथ (Nakul Nath) को छिंदवाड़ा (Chhindwara) से टिकट दिया है.

कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से दिया टिकट, MP के 12 उम्मीदवारों की LIST जारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ.
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 12 प्रत्याशियों की सूची (Congress LIST) जारी की है. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ (Nakul Nath) को छिंदवाड़ा (Chhindwara) से टिकट दिया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul) को सीधी सीट से टिकट दिनया गया है. जबकि खंडवा लोकसभा सीट से अरुण यादव कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश में 4 चरण में मतदान होने हैं. 

CM कमलनाथ के बेटे पहुंचे थे जनसभा संबोधित करने, अचानक ढोल लेकर थिरकने लगे

1.5 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्‍या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी. उन्होंने आगामी चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार बताया. उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है. कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे. उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है."

eaion47g

इस बार कुल सात चरणों में होंगे मतदान.

मध्यप्रदेश में 29 सीटें, चार चरण मतदान
29 अप्रैल: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
6 मई: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
12 मई: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
19 मई: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com