विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर 62 फीसदी से ज्‍यादा मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 74.32 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, शाम छह बजे तक बिहार में लगभग 57.76 फीसदी, मध्य प्रदेश में 64 फीसदी, राजस्थान में 63.69 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57 फीसदी, झारखंड में 64.58 फीसदी और जम्मू एवं कश्मीर में 17.07 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों पर मतदान हुआ.

वर्ष 2014 के चुनाव में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल की थी. राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों में से 12, मध्य प्रदेश में सभी सात, बिहार में पांच में से तीन, झारखंड में सभी चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो में से एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने केवल अमेठी और रायबरेली में जीत का स्वाद चखा था.

इस चरण में बहुत-सी दिग्गज सीटों पर मुकाबला है. उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी और रायबरेली सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में टक्कर देखने को मिलेगी.

रायबरेली से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी मैदान में हैं, जिन्होंने 2004 में यह सीट जीती थी. उनका मुकाबला पूर्व कांग्रेसी नेता और अभी के भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से है. अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच रोचक मुकाबला है.

इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), जयंत सिन्हा (हजारीबाग) और राज्यवर्धन सिंह राठौर (जयपुर) चुनाव मैदान में हैं. बिहार में वर्ष 2014 के चुनाव से लेकर अब स्थिति बदल चुकी है. पिछले समय जनता दल(यूनाइटेड) भाजपा के खिलाफ मैदान में था, लेकिन इस बार जद(यू) और भाजपा साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. इन्हें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.

 

                                

Lok Sabha Elections 2019 Phase 5 Updates:

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर 62 फीसदी से ज्‍यादा मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 74.32 फीसदी मतदान हुआ.
लोकसभा चुनाव 2019 : पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए शाम 6 बजे तक 57.86 फीसदी वोट पड़े.

लोकसभा चुनाव 2019 : पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक कुल 55.3 फीसदी हुई वोटिंग.
जम्‍मू कश्‍मीर : दक्षिण कश्‍मीर के शोपियां में एक मतदान केंद्र पर पेट्रोल बम फेंका गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

ओपी राजभर ने कहा, 'मैंने 13 अप्रैल को राज्‍य मंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया था जब उन्‍होंने (बीजेपी) कहा कि आप हमारे चुनाव चिन्‍ह पर चुनाव लड़ेंगे. मैंने उनसे कहा कि हमलोग अपने चुनाव चिन्‍ह पर ही लड़ेंगे और एक सीट पर लड़ेंगे. लेकिन वो इसपर भी राजी नहीं हुए. मेरा इस्‍तीफा भी स्‍वीकार नहीं किया, चुनाव आयोग के पास हमने शिकायत की है.'
लोकसभा चुनाव 2019 : मध्‍य प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे मतदान में 4 बजे तक पड़े 53.84% वोट.

बीजेपी नेता स्‍मृति ईरानी ने अमेठी में कहा, 'राहुल गांधी ने आज वोटिंग के दिन एक बार फिर अमेठी की जनता को धोखा दिया है. मुझे यह नहीं पता था कि वो इतने घमंडी हो जाएंगे अमेठी की जनता को लेकर कि वोटिंग के दिन भी नहीं आएंगे. इतना बड़ा अपमान करने की क्‍या जरूरत थी.'

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जम्‍मू-कश्‍मीर में 3 बजे तक पड़े 15.64% वोट.


अमेठी के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया है. एक बुजुर्ग महिला ने कांग्रेस को वोट दिलाने का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद ही चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है. 

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला वोटरों में काफी उत्साह दिखा. महिलाएं घरों से निकल कर पोलिंग बूथ वोटो देने पहुंची और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखीं. 
महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में जवाहर विद्या मंदिर में स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में दोपहर एक बजे तक 38.2 फीसदी वोटिंग
राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 45 .16 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर के गाडावाड़ा में एक्टर आशुतोष राणा ने पोलिंग बूथ संख्या 105 पर वोट डाला.

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. बता दें कि बीजेपी ने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. यहां बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई है. 


लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग दर्ज
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को झारखंड में वोट डाला. हजारीबाग से सांसद सिन्हा ने मतदान केंद्र पर आकर अपना वोट डाला. उनके खिलाफ कांग्रेस के गोपाल साहू और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता लड़ रहे हैं.
मध्य प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु 

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की पिछले 48 घंटे में मृत्यु हो गई. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 48 घंटे में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह बैतूल में होम गार्ड जवान महेश दुबे का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगाये गये बैतूल कोटवार नंदू लाल नागले की भी दो दिन पहले मृत्यु हो गई. 

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प

पोलिंग बूथ पर लॉकेट चटर्जी का हंगामा. टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा है. हुगली से बीजपी उउम्मीदवार हैं लॉकेट चटर्जी ने. 

सारण लोकसभा सीट के तहत पड़ने वाले छपरा में एक पोलिंग बूथ में ईवीएम तोड़ने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि छपरा के पोलिंग बूथ नंबर 131 पर रणजीत पासवान नाम के युवक ने ईवीएम तोड़ी है, इसके बाद पुलिस ने पासवान को गिरफ्तार कर लिया.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पांचवें चरण में 10 बजे तक करीब 12.65 फीसदी वोटिंग
बिहार के हाजीपुर से वोटिंग की तस्वीरें...
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पोलिंग बूथ पर हमला:
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के बीच आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक मतदान केन्द्र को निशाना बना कर ग्रेनेड फेंका. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेका गया लेकिन उससे हुए धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है. जम्मू कश्मीर में इस लोकसभा चुनाव के दौरान किसी मतदान केन्द्र पर आतंकवादी हमले की यह पहली घटना है. गौरतलब है कि अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान चल रहा है. 
झारखंड के हजारीबाग में 105 साल की बुजुर्ग महिला वोट देने पहुंची.

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक 10.4 फीसदी मतदान दर्ज.
झारखंड में वोट डालने के लिए कतार में खड़ी महिला वोटर्स.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड हमला हुआ है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

पश्चिम बंगाल: बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर हमला होने की खबर है. उन्होंने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मुझ पर टीएमसी के गुंडा द्वारा हमला हुआ है, जो बाहर से लाए गए थे. वे लोग वोटर को जरा रहे थे. मैं इसमें घायल हो गया हूं.
बसपा प्रमुख मायावती ने वोट डाला.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट: राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने मतदाताओं पर फैसला छोड़ा है. उनके पास पूरा अधिकार है, जिसे चुनना हैं चुनें. बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. किसी भी परिस्थिति में पीएम मोदी ही अगले पीएम बनेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलें और वोट करें.
पश्चिम बंगाल: हावड़ा में बूथ संख्या 289/291/292 पर अभी भी मतदान शुरू नहीं हुआ है. कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपीएटी में खामियों की शिकायत है.
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी गायत्री राठौड़ जयपुर में पोलिंग बूथ पर पहुंचे. कुछ देर में करेंगे वोट.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.
सारण: बिहार के छपरा जिले में व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग
राजस्थान में वोटिंग के दौरान की तस्वीरें..
हजारीबाग: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और पत्नी नीलिमा सिन्हां पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंच गए हैं. दोनों कतार में खड़े हैं और कुछ देर में वोट डालेंगे. उनके बेटे जयंत सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2019: पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है.
अयोध्या में वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता.
बिहार: सारण में मॉडल पोलिंग बूथ की तस्वीरें. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी.
यूपी के लखनऊ में पोलिंग बूथ पर मतदान की तैयारी चल रही है. यहां से बीजेपी के कैंडिडेट हैं राजनाथ सिंह. वहीं कांग्रेस की ओरसे प्रमोद कृष्ण और गठबंधनव की तरफ से पूनम सिन्हा चुनाव लड़ रही हैं.
अमेठी: यूपी की अमेठी सीट पर पोलिंग बूथ की तस्वीरें. यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आमने सामने हैं. आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी.
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सबर जनजाति के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया है. उनका कहना है कि उनके घरों में बिजली नहीं है. इस वजह से वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
मध्य प्रदेश: होशंगाबाद में पोलिंस स्टेशन पर मतदान की तैयारी की तस्वीरें. बता दें कि पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर आज मतदान होगा.
मध्य प्रदेश: होशंगाबाद में पोलिंस स्टेशन पर मतदान की तैयारी की तस्वीरें. बता दें कि पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर आज मतदान होगा.
राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला सोमवार को सात राज्यों में 51 सीटों पर होने वाले चुनावों में करीब नौ करोड़ मतदाता करेंगे.
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा. सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दांव पर लगी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com