विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे की कोशिश में जुटीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज इलाहाबाद से नौका के जरिए ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा' की शुरुआत की. इसका समापन कल (19 मार्च को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगा. प्रयागराज में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 45 साल में उतने कम रोजगार नहीं हुए, जितने इन 5 सालों में हुए. उन्होंने कहा कि जब भी आप वोट दीजिए सोच समझकर वोट दीजिएगा. उन्होंने कहा कि हम गलत वादे नहीं करते हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पर अब भी कयासों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद आज भी बीजेपी की लिस्ट आने की संभावना नहीं है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए सभी 91 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. 

सूत्रों के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की टिकट पर समस्तीपुर लोकसभा सीट से रामचंद्र पासवान, हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, जमुई से चिराग पासवान, वैशाली से वीणा सिंह (MLC दिनेश सिंह की पत्नी) तथा नवादा से वीणा देवी (सूरजभान की पत्नी) चुनाव लड़ने जा रहे हैं. छठी सीट खगड़िया पर उम्मीदवार फिलहाल तय नहीं किया गया है.
प्रियंका गांधी: उनकी (प्रधानमंत्री) मर्जी वो अपने नाम के आगे क्या लगाएं, मुझे एक भाई ने कहा कि देखिए चौकीदार तो अमीरों के होते हैं. हम किसान अपने खुद के चौकीदार होते हैं. 

प्रयागराज में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 45 साल में उतने कम रोजगार नहीं हुए, जितने इन 5 सालों में हुए. उन्होंने कहा कि जब भी आप वोट दीजिए सोच समझकर वोट दीजिएगा. उन्होंने कहा कि हम गलत वादे नहीं करते हैं.
 
ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक राज्य की हिंजिली और बीजेपुर विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे.


चुनाव आयोग ने प्रथम चरण के लोकसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी की 
चिराग पासवान: 2019 के चुनावों के लिए सिर्फ एक सीट एलजेपी की बदली गई है, इस बार मुंगेर सीट की जगह हमें नवादा सीट दी गई है, मनोहर पर्रिकर जी के देहांत की वजह से आज हम अपने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान नहीं करेंगे. हमने अपने कैंडिडेट्स फाइनल कर लिए हैं. 
कर्नाटक के कलबर्गी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. कहा कि चौकीदार सिर्फ चोर नहीं बल्कि झूठे वादे भी करता है.
अभिनेता से राजेनता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि माईअम (एमएनएम) ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए और तमिलनाडु के विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 मार्च को अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.  
मायावती के बाद अखिलेश ने भी कांग्रेस के समर्थन को नकारा, कहा- सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन बीजेपी को हराने में सक्षम है. कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कंफ्यूजन न पैदा करे.  

गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए कलबुर्गी में एक जनरैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा. 
हैदराबादः AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

मनैया घाट से शुरू हुई प्रियंका गांधी की नाव यात्रा, वाराणसी के अस्सी घाट पर होगी पूरी 


यूपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, अकेले 80 सीटों पर लड़े कांग्रेस, भ्रम में न आएं लोग: मायावती
प्रियंका गांधी पहुंची त्रिवेणी संगम, करेंगी 3 दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत

प्रयागराज: गंगा जमुनी तहजीब यात्रा से पहले प्रियंका गांधी ने बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की

तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल द्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें पार्टी की राज्यसभा सांसद कणिमोझी का भी नाम है जो थुटुक्कुडी सीट से चुनाव लड़ेंगी. 
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए 91 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू 

जन सेना पार्टी ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाओं के लिए 32 प्रत्याशी और लोकसभा चुनाव के लिए 4 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इसके अलावा तेलंगाना में लोकसभा सीट के लिए एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. 
झारखंड में बीजेपी और सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल आज्सू ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे.  

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com