विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2019

अरबपति हैं BJP सांसद हेमा मालिनी, 5 साल में उनकी सम्पत्ति में हुआ 34 करोड़ 46 लाख रुपये का इजाफा

भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट के लिए चुनावी दंगल में उतरीं फिल्म कलाकार एवं वर्तमान सांसद हेमा मालिनी एक अरबपति हैं

अरबपति हैं BJP सांसद हेमा मालिनी, 5 साल में उनकी सम्पत्ति में हुआ 34 करोड़ 46 लाख रुपये का इजाफा
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट के लिए चुनावी दंगल में उतरीं फिल्म कलाकार एवं वर्तमान सांसद हेमा मालिनी एक अरबपति हैं. बीते पांच वर्षों में उनकी कुल सम्पत्ति की कीमत में 34 करोड़ 46 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि, उनके पति धर्मेंद्र सिंह देओल की सम्पत्ति में केवल 12 करोड़ 30 लाख रूपये की ही वृद्धि हुई है. पति-पत्नी ने बीते पांच वर्षों में आयकर विभाग में दाखिल की गईं विवरणियों के अनुसार 10-10 करोड़ रूपये कमाए हैं.

जयाप्रदा आईं, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा गए, पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ीं आज की 10 बड़ी खबरें

हेमामालिनी ने वर्ष 2013-14 में जहां 15 लाख 93 हजार रुपए कमाए वहीं गतवर्ष 1 करोड़, 19 लाख 50 हजार रूपये की घोषणा आयकर विभाग के समक्ष की है. 2014-15 में उन्होंने 3 करोड़ 12 लाख रूपये , 2015-16 में 1 करोड़ 9 लाख रूपये और 2016-17 में 4 करोड़ 30 लाख 14 हजार रुपए कमाए. इस प्रकार, पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनकी कुल आय 9 करोड़ 87 लाख 55 हजार रुपए रही और धर्मेंद्र देओल की 9 करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपए रही.

हेमा मालिनी ने नामांकन से पहले CM योगी संग की पूजा-अर्चना, कुछ ऐसा रहा राजनीतिक सफर

हेमा मालिनी के पास दो कारें हैं. जिनमें से एक मर्सिडीज़ है जो उन्होंने 2011 में (33 लाख 62 हजार 654 रुपए में) खरीदी थी. उसके अलावा एक टोयोटा है जो 2005 में पौने पांच लाख रूपये में खरीदी थी. चुनाव के लिए नामांकन के साथ दाखिल शपथपत्र के माध्यम से यह भी पता चलता है कि धर्मेंद्र अपने प्रिय जनों से ही नहीं, अपने पुराने वाहनों से भी काफी करीबी रिश्ता रखते हैं. शायद इसीलिए उन्होंने अब तक 1965 में मात्र 7 हजार रुपए में ली गई रेंज रोवर कार, 8 हजार रूपये में खरीदी मारुति 800 और 37 हजार में खरीदी पहली मोटर साइकिल को भी अभी तक अपने गैराज से बाहर नहीं किया है. 

वैसे, वे भी अरबपतियों की गिनती में आते हैं. उनकी कुल सम्पत्ति वर्तमान में 123 करोड़ 85 लाख 12 हजार 136 रुपए है. जबकि, हेमामालिनी 1 अरब 1 करोड़ 95 लाख 300 रुपए की नकदी, गहने, फिक्स डिपाजिट, शेयर्स, कोठी बंगला की मालकिन हैं. पांच वर्ष पूर्व उनकी इस सम्पत्ति का मूल्य 66 करोड़ 65 लाख 79 हजार 403 रुपए था. उनके द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए विवरण के अनुसार उन पर 6 करोड़ 75 लाख 710 तथा पति पर 7 करोड़, 37 लाख, 52 हजार 352 का कर्ज भी है. जिसमें से बड़ा भाग उनके द्वारा जुहू विले पार्ले स्कीम में उनके बंगले को बनाने के लिए लिए गए कर्ज का हिस्सा है. इस निवेश का उन्हें लाभ भी मिला है. जमीन की कीमत और लागत के बाद अब उनका बंगला कुल 58 करोड़ से बढ़कर करीबन 1 अरब की कीमत का हो गया है.

पहले चरण का आखिरी नामांकन आज, चिराग पासवान-हेमा मालिनी समेत बड़े राजनेता दाखिल करेंगे पर्चा

बीते पांच वर्षों में दोनों की कुल सम्पत्ति में 71 लाख रुपए की वृद्धि हुई है. मात्र नौ वर्ष की उम्र में नृत्य शिक्षा के लिए औपचारिक शिक्षा से अलग कर दी गईं हेमा मालिनी ने हालांकि बाद में मैट्रिक तक शिक्षा पूर्ण की लेकिन यह भी सही है कि वे वर्ष 2012 में उदयपुर स्थित सर पदमपति सिंघानिया विवि से डाक्टर आफ फिलासफी की मानद उपाधि हासिल कर चुकी हैं. इससे पूर्व वर्ष 2000 में उन्हें कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा चुका है.

2014 में मथुरा से लोकसभा के लिए चुने जाने से पूर्व भी वे 2003 से 2009 तक तथा 2011-2012 में राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं. इस बीच वे संसद की विदेश, परिवहन, पर्यटन, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, सूचना एवं प्रसारण, उद्योग, भारी उद्योग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवं शहरी विकास व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों की समितियों की सदस्य भी रही हैं. इसके अलावा वे वर्ष 2002-03 में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष भी रहीं. (इनपुट भाषा से)

VIDEO: पांच सालों में 250 बार आई हूं: हेमा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com