विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

Loksabha Election Results 2019: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों (Haryana Election Results 2019) पर बीजेपी की जीत हो चुकी है. रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को मात मिल चुकी है. भाजपा के अरविंद कुमार शर्मा ने उन्हें कांटे की टक्कर में हरा दिया. दीपेंद्र के साथ ही उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी सोनीपत से हार गए हैं. इससे पहले दीपेंद्र 10 से 16 हज़ार वोटों से पीछे चलते रहे लेकिन आखिरकार उनकी हार की खबर आ ही गई.
हरियाणा की कुल 10 लोकसभा (Haryana Lok Sabha) सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी. यहां मुख्‍य मुकाबला बीजेपी, आईएनएलडी और कांग्रेस के बीच था. आपको बता दें कि हरियाणा की सीमाएं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से जुड़ी हुई हैं. इतना ही नहीं यह राज्य दिल्ली-एनसीआर से तीन ओर से सटा हुआ था. एक तथ्य यह भी अहम है कि हरियाणा पहले पंजाब का हिस्सा था, लेकिन साल 1966 में इसे एक अलग राज्य के रूप में पहचान मिली. आज खाद्यान और दुग्ध उत्पादन में हरियाणा देश में प्रमुख राज्य है. साथ ही हरियाणा को भारत के अमीर राज्यों में से एक माना जाता है और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है. अब तक राज्य में 11 मुख्यमंत्री रहे और दो बार राष्ट्रपति शासन लगा. 


Haryana Election Result 2019:
 

- रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को मात मिल चुकी है. भाजपा के अरविंद कुमार शर्मा ने उन्हें कांटे की टक्कर में हरा दिया.

-इनके सिर सजा जीत का ताज

अंबाला:  रतनलाल कटारिया - भाजपा - जीते - अंतर तीन लाख 12 हजार 374 मत  - सैलजा को हराया 
भिवानी-महेंद्रगढ़:  धर्मबीर सिंह - भाजपा - जीते - अंतर चार लाख 34 हजार 877 - श्रुति चौधरी को हराया 
फरीदाबाद: कृष्णपाल गुर्जर - भाजपा - जीते - पांच लाख 51 हजार 510  - अवतार भड़ाना व नवीन जयहिंद को हराया 
गुरुग्राम: राव इंद्रजीत - भाजपा - जीते - तीन लाख 54 हजार 169  - कैप्टन अजय यादव को हराया 

- अम्बाला में भाजपा के रत्नलाल कटारिया, कांग्रेस की कुमारी सैलजा से 3 लाख 27 हजार 305 वोट से आगे चल रहे हैं.

- हिसार सीट पर दुष्यंत चौटाला ने हार स्वीकर कर ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 

जनमत स्वीकार, हार स्वीकार,
संघर्ष के लिए हम फिर तैयार.
चलते रहेंगे हौसलों के साथ,
दिल में लेकर ताऊ के विचार.

- अमित शाह ने बीजेपी की जीत पर कहा- यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है. आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है.

-  हरियाणा में BJP ने इतिहास रच दिया है, यहां बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है.

- हरियाणा में 39 स्थानों पर 90 केंद्रों पर मतणगना हो रही है.

- गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की जीत लगभग तय है.

-अम्बाला में रत्नलाल कटारिया 77995 वोट, भिवानी से धर्मबीर डेढ़ लाख वोट, फरीदाबाद में कृष्ण लाल गुज्जर 11354 वोट, गुड़गांव से राव इंद्रजीत 165957 वोट, हिसार से बृजेंद्र सिंह 139425 वोट, कुरुक्षेत्र में नायब सिंह सैनी 158101 वोट, सिरसा में सुनीता दुग्गल 71021 वोट और सोनीपत से रमेश कौशिक 63410 वोट से आगे है. 

-भिवानी/महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धरमबीर ( 166491 ) कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी (66213 ) से आगे.

-बीजेपी 295 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

- सोनीपत लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक 115452 और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र हुड्डा 75631 से आगे.

- हिसार लोकसभा अपडेट

बीजेपी बृजेन्द्र सिंह: 145506
जेजेपी दुष्यंत चौटाला: 61112
कांग्रेस भव्य बिश्नोई: 47412

- रोहतक से दिपेन्द्र हुडा हुए 7500  वोटों से हुए पीछे.

- हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रजंन ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने लोगों से भीड़ न लगाने की अपील की है.

-हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी बृजेंद्र सिंह 55083 मत, जेजेपी दुष्यंत चौटाला को 26022 मत, कांग्रेस भव्य विश्नोई को 21504 मत,  बीएसपी सुरेंद्र शर्मा को 6668 मत, आईएनएलडी सुरेश कोथ 1829 मत प्राप्त हुए हैं.

- हरियाणा की हॉट सीट हिसार से बीजेपी के बृजेंद्र सिंह जे जे पी के दुष्यंत चौटाला से करीब 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

- हरियाणा में बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिल रही है.

- सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ​आगे चल रहे हैं.

- बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं.

- शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 1 सीट मिली है. वहीं यहां कांग्रेस का खाता अभी नहीं खुला है.

- हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों की लोकसभा के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

- हरियाणा में आज 223 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

- हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी.

-  इस बार के लोकसभा चुनाव (General Elections 2019) में 11 महिलाएं मैदान में हैं. इन 11 में से सात तो निर्दलीय ही चुनाव लड़ रही हैं.

-सिरसा सीट से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर एक बार फिर मैदान में हैं. हिसार सीट इस बार दिलचस्प बनी हुई है. हरियाणा के तीन बड़े राजनीतिक घराने इस बार चुनाव मैदान में हैं. पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के परपोते दुष्यंत चौटाला अपनी सीट बचाने के लिए मैदान में हैं. वहीं भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा के प्रमुख नेता सर चौधरी छोटूराम के वंशज एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह भी बीजेपी का टिकट लेकर मुकाबले में हैं. गुड़गांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. फरीदाबाद में भी बीजेपी ने अपने सांसद कृष्ण पाल गुर्जर को फिर से कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ उतारा है. इस सीट पर आखिरी वक्त में कांग्रेस ने ललित नागर का टिकट काटकर अवतार भड़ाना को टिकट दिया था. हरियाणा के गठन से लेकर अब तक यहां से केवल पांच महिलाएं ही संसद तक पहुंच पाई हैं.

- हरियाणा में वर्तमान बीजपी की सरकार है. वर्तमान में मनोहर लाल खट्टर राज्य के मुख्यमंत्री हैं. राज्य के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य हैं. हरियाणा में अंबाला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुरुग्राम, भिवानी-महेंद्रगढ़, हिसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं. वर्तमान में अंबाला से रतन लाल कटारिया, भिवानी महेंद्रगढ़ से धर्मबीर पुत्र भले राम, फरीदाबाद से कृष्णपाल, करनाल से अश्विनी कुमार, कुरुक्षेत्र से राज कुमार सैनी, सोनीपत से रमेश चंदर, रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हिसार से दुष्यंत चौटाला और सिरसा से चरणजीत सिंह रोड़ी सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 10 में से 7 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस केवल एक सीट जीतने में सफल रही, जबकि आईएनएलडी ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी.

-1966 में पंजाब से अलग होने के बाद हरियाणा को भारत के 17वें राज्य के रूप में पहचान मिली. राज्य में कुल 22 जिले, 140 ब्लॉक और 7356 गांव हैं. हरियाणा की जनसंख्या कुल 25,351,462 हैं. यहां पुरुषों की जनसंख्या 13,494,734 और महिलाओं की जनसंख्या 11,856,728 है.

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 । Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 । Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 ।Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 । Chandigarh Election Results 2019 ।Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 ।Lakshadweep Election Results 2019 । Puducherry Election Results 2019 

अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com