प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में आज 3 चुनावी सभाएं हैं. पीएम मोदी रॉबर्ट्सगंज और गाजीपुर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. रॉबर्ट्सगंज में पहली रैली 2.20 बजे होगी, वहीं दूसरी रैली गाजीपुर में 4.15 में होगी. इसके अलावा, बीजेपी चीफ अमित शाह बिहार में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं और एक झारखंड में. अमित शाह 11.30 बजे झारखंड के पाकुड़ में पहली रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद बिहार के कैमूर, भोजपुर और पटना में भी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राहुल मध्य प्रदेश में तीन संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. राहुल तीन जनसभाओं में हिस्सा लेने के बाद इंदौर पहुंचेंगे और शाम 6.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. राज्य के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम चुका है और चौथे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होने वाला है.
Lok Sabha Elections 2019 Updates:
PM Modi in Ghazipur: Congress and its 'mahamilavati' friends have run the nation on the basis of three words. The three words, which is their mantra, is "hua to hua". pic.twitter.com/YHHoq2xsZl
- ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2019
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी 11 मई 2019 को उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज और गाजीपुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। लाइव देखें -
- BJP (@BJP4India) May 10, 2019
∙ https://t.co/vpP0MI6iTu
∙ https://t.co/KrGm5hWgwn
∙ https://t.co/lcXkSnweeN
∙ https://t.co/sdARPlWVmQ
∙ NaMo TV#JitegaModiJitegaBharat pic.twitter.com/0vVfqsP1xA
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के 11 मई 2019 को झारखंड और बिहार में सार्वजनिक कार्यक्रम। लाइव देखें -
- BJP (@BJP4India) May 10, 2019
∙ https://t.co/vpP0MI6iTu
∙ https://t.co/KrGm5hWgwn
∙ https://t.co/lcXkSnweeN
∙ NaMoTV#JitegaModiJitegaBharat pic.twitter.com/wvt776cRU2