प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पहली बार प्रेस से मुखातिब हुए और अपनी बात रखी. इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद थें. पीएम मोदी के प्रेस कांफ्रेंस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''बधाई हो मोदी जी! शानदार प्रेस कांफ्रेंस! दिखा रहा है आधी लड़ाई. अगली बार श्री शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने की अनुमति दे सकते हैं. बहुत बढ़िया!''
Congratulations Modi Ji. Excellent Press Conference! Showing up is half the battle. Next time Mr Shah may even allow you to answer a couple of questions. Well done!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2019
जब पीएम मोदी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थें उसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थें. उन्होंने अपनी चुनावी रैली पर बात की. राहुल गांधी ने कहा कि वे जीत के प्रति आश्वस्त हैं. प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद थें. प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया.
बीजेपी के प्रेस कांफ्रेंस में सभी सवालों का जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया. एक पत्रकार ने पीएम से सवाल किया तो कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष ही सवालों का जवाब देंगे. इसलिए पीएम मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. पीएम मोदी के इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद राहुल गांधी ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया और कहा कि अगली बार श्री शाह आपको जवाब देने की अनुमति दे सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा- मन से माफ नहीं कर पाऊंगा, अमित शाह ने प्रज्ञा-नलिन और अनंत से मांगी सफाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''16 मई को पिछली बार रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था. सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी. नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है. हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं. जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी. एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे. बंगाल में भाजपा के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं. हम तो पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैं, कहीं और हिंसा क्यों नहीं होती है. हमारे कारण हिंसा होती तो देश के हर हिस्से में होती। मीडिया को ममता जी से पूछना चाहिए कि वहीं ऐसा क्यों होता है''
देश में अभी तक छह चरण में मतदान पूरे हो चुके हैं जबकि सातवें चरण में 59 लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है जिसके लिए आज प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा. 23 मई को मतगणना होगी.
Video: अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने कहा - नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं