लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से ठीक पहले मोदी सरकार की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने न सिर्फ जनता को धन्यवाद दिया बल्कि विपक्ष द्वारा पीएम मोदी पर जुबानी हमला करने की निंदा भी की. फिलहाल स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने शुरुआती ट्वीट में यह भी जिक्र किया कि 24 घंटे के बाद लोग टीवी के सामने पोल बाय पोल और विश्लेषण देखने के लिए चिपके होंगे, उससे पहले मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं.
24 hours to go .. while most of us will be glued to our TV sets tomorrow to watch vote by vote, count by count analysis, here's taking this opportunity to say thank you for the countless blessings of millions across the Nation for my party and my leadership
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 22, 2019
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट किया, ''सिर्फ 24 घंटे बचे हुए हैं.. जब हममें से अधिकांश लोग कल वोट बाय वोट और मतगणना विश्लेषण देखने के लिए टीवी के सामने चिपके रहेंगे. उससे पहले मेरी पार्टी और मेरे नेतृत्व के लिए देश भर में लाखों लोगों के अनगिनत आशीर्वादों के लिए धन्यवाद कहने का यह सही मौका है.''
We are all humbled to bear witness to the hard work , the perseverance and the selflessness of karyakartas who seek no post, no glory for self but are purely driven with a strong desire to build a New India— resilient, resurgent, committed to sabka saath, sabka vikas.
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 22, 2019
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ''हम सभी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और कार्यकर्ताओं की निस्वार्थता का गवाह बनने के लिए विनम्र हैं, जो किसी पद की तलाश नहीं करते हैं, स्वयं के लिए कोई गौरव नहीं है, लेकिन एक नए भारत के निर्माण की प्रबल इच्छा के साथ संचालित होते हैं- लचीला, पुनरुत्थानवादी, सबका साथ, सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.''
We are conscious of the sacrifices made by the families of karyakartas especially in Kerala and West Bengal. No words will ever be enough to pay homage to those who died. However , the best tribute would be that every day we contribute constructively to Nation building.
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 22, 2019
उन्होंने लिखा, ''पिछले 5 वर्षों में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब नरेंद्र मोदी का विपक्ष ने अपमान न किया हो या उनके लिए नफरत भरा बयान न दिया हो. हालांकि, कार्यकर्ता के तौर पर हमें गर्व है कि पीएम द्वारा 'हर प्रयास, हर पहल' पर राष्ट्र का हर नागरिक उनके साथ खड़ा रहा.''
In the last 5 years not a day went by when Narendra Modi was not subjected to humiliation and hateful barbs by the opposition. However, as karyakartas we take pride that the citizens of the Nation stood by the PM through every endeavour , every initiative.
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 22, 2019
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने लिखा, ''हम केरल और पश्चिम बंगाल में, विशेष रूप से केरल के परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों के प्रति सचेत हैं. मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए कभी भी कोई शब्द पर्याप्त नहीं होगा. हालांकि, सबसे अच्छी श्रद्धांजलि यह होगी कि हर दिन हम राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक योगदान दें.''
स्वरा भास्कर ने EVM पर किया ट्वीट और विपक्ष पर साधा निशाना, बोलीं- बात कुछ और...
This election was about the people versus the opposition. The people stood firm against the anarchists who screamed ‘ Bharat ke tukde honge'. It is to those citizens that I give my grateful thanks for they resolutely and unabashedly believed in ‘Bharat' & her future.
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 22, 2019
स्मृति ईरानी ने लिखा, ''यह चुनाव जनता बनाम विपक्ष का था. 'भारत के टुकडे होंगे' नारे लगाने वाले अराजकतावादियों के खिलाफ लोग मजबूती से खड़े हो गए. मैं उन नागरिकों को धन्यवाद और आभार जताती हूं, जिन्होंने भारत और उसके भविष्य के लिए विश्वास जताया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं