विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Election Results 2019: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में BJP ने इतिहास रच दिया. मोदी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने, जिसने पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने न सिर्फ अपने बूते फिर लोकसभा में बहुमत हासिल किया, बल्कि सहयोगियों के साथ 350 का आंकड़ा भी छू लिया. बीजेपी और सहयोगियों ने एग्जिट पोल को सही साबित करते हुए इस बार 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की. देर रात तक 435 सीटों के नतीजे आ गए थे, इनमें 263 सीटें बीजेपी जीत चुकी हैं और 42 पर वह आगे चल रही है. उधर, BJP+350 सीटों पर आगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो उसने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है और 10 पर वह आगे चल रही है. BJP ने उत्तर प्रदेश में माया-अखिलेश के महागठबंधन का भी चलने दिया और बिहार में जेडीयू के साथ मिलकर राजद का सूपड़ा साफ़ कर दिया.

Election Results 2019 Live Updates:

- यूपी: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजीव कुमार बालियान जीते. इनके खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजित सिंह चुनाव लड़ रहे थे.
- सिक्किम विधानसभा चुनाव: 32 सीटों में से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें मिली हैं.
- भाजपा ने 290 सीटों पर जीत हासिल की और 13 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 50 सीटें जीती हैं और दो पर आगे बनी हुई है.
- स्पेन में जश्न मनाते भाजपा समर्थक

- महाराष्ट्र: उत्तर मुंबई से गोपाल शेट्टी, मुंबई उत्तर मध्य से पूनम महाजन और मुंबई उत्तर पूर्वी सीट से मनोज कोटक ने जीत हासिल की.
- महाराष्ट्र: शिवसेना के दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, उत्तर पश्चिम मुंबई से गजानन कीर्तिकर और दक्षिण मध्य मुंबई सीट से राहुल रमेश शेवाल ने जीत हासिल की है.
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर सीट से दो लाख से ज्यादा वोटों से वीट हासिल की है.
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने क्रमशः मैनपुरी और आजमगढ़ लोकसभा सीटें पर जीत हासिल कर ली है.
झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा 1445 मतों से जीत गए
तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर की हैट्रिक, लगभग एक लाख वोटों से जीते
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार किरण खेर  46,970 वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को पराजित किया है.
लोकसभा चुनाव में अब तक घोषित परिणामों के मुताबिक कुल 542 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 282 सीटों पर बीजेपी जीत चुकी है और 21 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 50 सीटों पर विजयी हुई है और 2 पर आगे चल रही है.
बिहार के कटिहार लोकसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस के तारिक अनवर को 57203 वोटों के अंतर से पराजित किया.
यूपीए की अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर 167178 मतों से जीत हासिल की.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज कांग्रेस कार्यकारी समिति की बैठक होगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि 'मुझे खुशी है कि राहुल जी ने पीएम के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है. अमेठी के लोगों ने वोटों के माध्यम से हम पर अपना विश्वास दिखाया है और मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. मैं पिछली बार हारने के बाद उनके साथ पांच साल से काम कर रही हूं. लेकिन इस बार जीतने के बाद अब मैं फिर से उनकी सेवा करूंगी.'

झारखंड के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री बीजेपी के जयंत सिन्हा  479548 मतों से विजयी हुए.

मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 36822 वोटों से पराजित कर दिया है.
यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव को पराजित कर दिया.
मुरैना से भाजपा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के रामनिवास रावत को 1,13,341 मतों के अंतर से हराया.
मथुरा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को करीब 2.93 लाख वोटों से हराया.
यूपी की हाईप्रोफाइल अमेठी सीट पर BJP की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हराया.
452 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी 271 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और NDA 351 सीटों पर आगे चल रही है.
कुछ लोग पन्ना प्रमुख से लेकर राष्ट्रीय प्रमुख तक सबको फिर से अभिनंदन करता हूं : पीएम मोदी

मैं सार्वजनिक रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे समय का पल-हल और शरीर का कण-कण देशवासियों के लिए है : पीएम मोदी
मैें मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा : पीएम मोदी
आपने फिर से जो मुझे काम दिया है, मैं विश्वास दिलाता हूं आने वाले दिनों में बदनीयत से या बद इरादे से कोई काम नहीं करूंगा : पीएम मोदी

मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने इस फकीर की झोली तो भर दी है, मैं इसके पीछे की भावनाओं को भली-भांति समझता हूं : पीएम मोदी
सरकार भले बहुमत से बनी हो, लेकिन देश सर्वमत से चलता है, हमें आगे देखना है, हमें सबको साथ लेकर चलना है : पीएम मोदी
प्रचंड बहुमत विश्व को अचंभित करने वाली घटना है : पीएम मोदी 

इस देश में अब सिर्फ दो ही जातियां रहने वाली हैं, एक गरीब, दूसरी जाति है जो देश को गरीबी से मुक्त कराना चाहते हैं : पीएम मोदी
2014 से 2019 तक आते-आते सेक्युलरिज्म का नकाब पहनकर देश को गुमराह करने का हिम्मत नहीं कर पाया : पीएम मोदी
यह उस शख्स की विजय जिसको घर मिला है, 2022 तक सबको घर मिलने वाला है : पीएम मोदी
यह उस बीमार की विजय है जिसका ईलाज अब संभव हो पाया है, यह विजय देश किसान की विजय है. यह 40 करोड़ असंगठित कामगारों की विजय है, जिनके लिए सरकार ने पेंशन शुरू की है. : पीएम मोदी

यह मोदी की विजय नहीं, देश में ईमानदार के लिए तड़पते हुए आशा आकांक्षाओं की विजय है : पीएम मोदी
हम दो से दोबारा आने तक न हमने आदर्शों को खोया और न कभी नम्रता खोई : पीएम मोदी

हम कभी दो भी हुए थे, लेकिन हम कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए, न रुके, न थके और आज दोबारा आ गए : पीएम मोदी 
हम इस विजय को जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करते हैं, सभी विजेताओं को बधाई देता हूं. चाहे किसी भी दल को हों, किसी भी प्रांत हों. देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंधे से कंधे मिलाकर काम करेंगे. हम इस विश्वास के साथ सबको शुभकामनाएं देता हूं : पीएम मोदी

आज कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान हुआ, लोकतंत्र हुई, जनता जनार्दन विजयी हुई है : पीएम मोदी

जब महाभारत का युद्ध खत्म हुआ तो भगवान कृष्ण से पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वही जवाब जनता दिया है. मैं भगवान कृष्ण ने कहा था कि वह सिर्फ हस्तिनापुर के लिए खड़ा था. जनता ने कहा  हम भारत के लिए खड़े थे. 

मैं चुनाव आयोग को, सुरक्षा बलों को इस लोकतंत्र के उत्सव की व्यवस्था को संभालने वाले सभी को बधाई देता हूं : पीएम मोदी
पूरे विश्व को भारत की लोकतांत्रिक शक्ति पहचानना होगा : पीएम मोदी

लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास में यह आंकड़ा सबसे बड़ी घटना है : पीएम मोदी

नए भारत के लिए जनादेश लेने के लिए गए थे, आज हम देख रहे हैं देश की जनता ने इस फकीर को झोली को भर दिया : पीएम मोदी

जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए जान गंवाई है उनको श्रद्धांजलि :  अमित शाह
जब तीन राज्यों के चुनाव हुए थे, तब मैंने क्या कहा था कि कांग्रेस जीती जरूर है लेकिन बीजेपी हारी नहीं है : अमित शाह 
बंगाल में अत्याचार के बाद भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है : अमित  शाह
मैं आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं : अमित शाह
मैं चंद्रबाबू नायडू को सलाह देता हूं कि इतना परिश्रम अगर वोट पाने में किया होता तो खाता खुल जाता : अमित शाह
दो दिन पहले एग्जिट पोल  के रुझान आए तो कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ : अमित शाह
यह पीएम मोदी की लोकप्रियता की जीत  है : अमित शाह
उत्तर प्रदेश में भी 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं : अमित शाह
17 राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं : अमित शाह
  इस महाविजय के नायक पीएम मोदी हैं : अमित शाह
इतने लंबे चुनाव कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का परिश्रम प्रचंड बहुमत का कारण बना. पीएम मोदी की रैलियां जीत का आधार बनी : अमित शाह
बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह ने शुरू किया संबोधन
1- आजादी के बाद ऐतिहासिक विजय मिली है. मैें सबसे पहले देश की जनता को धन्यवाद करता हूं. 
2- यह विजय देश की विजय है. यह 12 करोड़ कार्यकर्ताओं की विजय है. 

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में उमड़े कार्यकर्ता
पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, दोनों हाथ उठाकर अभिवादन किया स्वीकार

कांग्रेस प्रत्याशी आधिर रंजन चौधरी बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी कैंडिडेट अपूर्वा सरकार से 78545 वोटों से आगे चल रहे हैं.
वर्धवान पूरबा लोकसभा सीट पर TMC उम्मीदवार सुनील कुमार मंडल आगे चल रहे हैं.

तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'जनादेश का सम्मान करते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी को जीत की हार्दिक बधाई देता हूं. आशा करते हैं कि इस कार्यकाल में रोजगार, कृषि, विकास और अर्थव्यवस्था पर ध्यान देकर प्रधानमंत्री जी लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे'
मैं जनता का फैसला स्वीकार करता हूं : दिग्विजय सिंह
पीएम मोदी ने ट्विटर से 'चौकीदार' शब्द हटाया, कहा- इस भावना को अगले चरण तक ले जाना है.

हमारी लड़ाई विचारधारा को लेकर है, कार्यकर्ता घबराए नहीं, हम मिलकर लड़ेंगे : राहुल गांधी

मैं इन नतीजों पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा. पूरी बात कांग्रेस वर्किंग कमेटी में होगी : राहुल गांधी
अमेठी में स्मृति ईरानी जीत गई हैं. मैं चाहता हूं कि प्यार से अमेठी की जनता की देखभाल करें : राहुल गांधी
क्या गलत हुआ है इस पर मैं आज कुछ नहीं कहूंगा, आज ही रिजल्ट आया है, इस पर आज मैं टिप्पणी नहीं करूंगा : राहुल गांधी
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देता हूं : राहुल गांधी
मैं नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं, जनता मालिक है जनता ने साफ फैसला दिया है : राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश की बहराइच लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अक्षयवर लाल विजयी घोषित कर दिये गये हैं. 
महाराष्ट्र में अशोक चह्वाण 32410 वोटों से पीछे
पश्चिम बंगाल में  तृणमूल कांग्रेस: 23, भाजपा: 18, कांग्रेस: 01

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी को दी बधाई

बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर ने राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अब्दुल बारी सिद्दीकी को 2,67,979 मतों से हराया.
बीजेपी प्रत्याशी जय पांडा केंद्रपाड़ा सीट से 45027 वोटों से पीछे
बीजेपी ने 4 सीटें जीतीं, 294 सीटों पर चल रही है आगे, पीएम मोदी ने मंत्रियों से 100 दिन का प्लान तैयार करने को कहा
हम गुलबर्गा सीट पर आए परिणाम को स्वीकार करते हैं, हम अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे

यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा : लालकृष्ण आडवाणी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- यह मोदी जी के नेतृत्व की जीत है
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह, हजारों कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद
हुगली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी आगे चल रही हैं. इसी सीट के अंतर्गत आने वाले सिंगूर से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक ममता बनर्जी ने राज्य की सत्ता से वाम मोर्चा सरकार को उखाड़ फेंका था.

शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बाद बठिंडा सीट से आगे चल रही हैं.
भाजपा के प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी अमृतसर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गुरजीत औजला से 43922 मतों से पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कहा- सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
अमित शाह ने बीजेपी की जीत पर कहा
बीजेपी अपने दम पर 300 सीटों के पास पहुंची, कांग्रेस सिर्फ 53 सीटों के आसपास
बीजेपी-297 और कांग्रेस 53 सीटों पर आगे
चंद्रबाबू नायडू आज शाम को आंध्र प्रदेश के सीएम के पद से इस्तीफा देंगे
तेलंगाना में सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता बीजेपी प्रत्याशी डी. अरविंद से 31 हजार वोटों से पीछे

पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीति कौर अकाली दल  प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखरा से 38,000 वोटों से आगे चल रही हैं.
 सनी देओल (Sunny Deol) 1,91,239 वोटों से गुरदासपुर सीट पर आगे चल रहे हैं.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानहू ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- हम भारत और इजरायल के बीच दोस्ती और मजबूत करेंगे
सिंहभूम से कांग्रेस की गीता कोड़ा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं निवर्तमान सांसद लक्ष्मण गिलुआ से 41464 मतों से आगे चल रही हैं.
खूंटी से कांग्रेस के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से 8202 मतों से बढ़त बना ली है.
लोहरदगा में केन्द्रीय आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से 3457 मतों के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं. पहले वह सुखदेव भगत से पीछे चल रहे थे.
राजमहल (सुरक्षित) सीट से भाजपा के हेमलाल मुर्मू झामुमो के निवर्तमान सांसद विजय हंसदा से 1,709 मतों से आगे चल रहे हैं.
चतरा से भाजपा के सुनील कुमार सिंह राष्ट्रीय जनता दल के सुभाष प्रसाद यादव से 52973 मतों से आगे चल रहे हैं.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Election Results 2019 Live Updates: BJP ने रचा इतिहास, अपने बूते 300 पार
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;