...जब शीला दीक्षित ने AAP के कुमार विश्वास से कहा- तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो

शीला दीक्षित के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने तंज कसा. कुमार विश्वास ने कहा कि वह तो तीन महीने से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आप ही दरवाजे नहीं खोल रहे.

...जब शीला दीक्षित ने AAP के कुमार विश्वास से कहा- तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित.

नई दिल्ली:

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शनिवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उनकी सेहत के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल को अफवाहें फैलाए बिना भी चुनाव लड़ना सीख लेना चाहिए. शीला (Sheila Dikshit) ने ट्वीट कर कहा, 'अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को ले कर क्यूं गलत अफवाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर. मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना.'

शीला दीक्षित के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने तंज कसा. कुमार विश्वास ने कहा कि वह तो तीन महीने से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आप ही दरवाजे नहीं खोल रहे. कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रए थे आपके दरवज्जे पै, आप नैई दरवज्जा नई खोला, हाँ नईं तो...' कुमार विश्वार के इस तंज पर शीला दीक्षित ने कहा कि, 'तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो'

केजरीवाल से बोलीं शीला दीक्षित-अफवाह फैलाना छोड़ो, कोई काम न हो तो आओ भोजन पर, विश्वास बोले-आपने दरवाजा ही नहीं खोला

अरविंद केजरीवाल ने भी शीला दीक्षित के इस ट्वीट का जवाब दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं. मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है. भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे. जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था. बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊँ?'

कुमार विश्वास ने ट्विटर पर डाली ऐसी फोटो, फैन्स बोले- हमारे इमोशंस से खेलते हो...

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में छठे चरण के तहत मतदान जारी हैं. यहां की सात सीटों पर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस चुनाव में कांग्रेस अपनी खोई जमीन वापस हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है. पार्टी 2014 के आम चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी. चुनाव प्रचार के दौरान फिल्मी सितारों ने जमीन पर उतरकर कांग्रेस, भाजपा और ‘आप' के लिए वोट मांगे. हेमा मालिनी और सन्नी देओल ने जहां भाजपा के लिए प्रचार किया तो राज बब्बर तथा नगमा ने कांग्रेस के लिए वोट मांगे. प्रकाश राज, स्वारा भास्कार तथा गुल पनाग ने ‘आप' के लिए प्रचार किया.

जब कुमार विश्वास को आया गुस्सा, येचुरी को कहा 'कुपढ़', कर दी हार की भविष्यवाणी

प्रचार के दौरान, मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल को मोती नगर में एक शख्स ने थप्पड़ जड़ा तो ‘आप' की पूर्वी दिल्ली की उम्मीदवार आतिशी ‘अपमानजनक पर्चे' को लेकर संवाददाता सम्मेलन में रो पड़ी.

प्रियंका के सांप वाले वीडियो पर कुमार विश्वास की चुटकी, बोले- 'गिरगिट' ने 'बाल अजगर' भेजे थे, लेकिन...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: रवीश की रिपोर्ट : एक भद्दे पर्चे पर छिड़ी तीखी राजनीतिक लड़ाई