विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2019

AAP विधायक अलका लांबा के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी बोले- उनका हमेशा स्वागत है

चाको का बयान अलका लांबा (Alka Lamba) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से दोबारा जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात होगी.

AAP विधायक अलका लांबा के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी बोले- उनका हमेशा स्वागत है
आप विधायक अलका लांबा
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) विधायक अलका लांबा के वापस कांग्रेस में आने पर उनकी पार्टी उनका हमेशा स्वागत करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चाको ने कहा, 'हम हमेशा उनका स्वागत करेंगे क्योंकि वह हैं तो कांग्रेस परिवार की सदस्य हीं. वह नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया की अध्यक्ष रही हैं. कई लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग मौकों पर पार्टी छोड़ी. जब वे लोग वापस आए तो उनका हमेशा स्वागत किया गया.' चाको का बयान अलका लांबा (Alka Lamba) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से दोबारा जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात होगी. हालांकि, साथ ही लांबा ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला.

लांबा ने कहा था, 'मुझे कांग्रेस की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला. 25 साल के राजनीतिक करियर में मैंने 20 साल कांग्रेस को दिए हैं. जब दिल्ली में केवल भाजपा और कांग्रेस में लड़ाई होती थी, तब 15 साल तक लोगों ने भाजपा की सरकार नहीं बनने दी. लोगों ने भाजपा को हराने के लिए एक बार फिर विकल्प देखा और अरविंद केजरीवाल ने वह किया. अब बात देश की है. मैंने देखा है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कितना अच्छा काम किया है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, इसलिए पार्टी को मजबूती देने के लिए हमें आगे आना चाहिए.'

AAP को लग सकता है बड़ा झटका, अलका लांबा ने कहा- कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला तो विचार करूंगी

लांबा से जब कांग्रेस में शामिल होने के फैसले के बारे में सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को यह फैसला करना होगा. अनचाहे रिश्तेदारों का कहीं भी स्वागत नहीं होता. यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी, क्योंकि मैंने कांग्रेस को बीस साल दिए हैं.'

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और अलका लांबा में तनातनी बढ़ी, अब लगाया ये आरोप

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर चाको ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि हमें दिल्ली में गठबंधन करना चाहिए. दिल्ली में भाजपा को हराने के लिए सबसे अच्छा तरीका आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन है. मेरे सहित कई लोगों का ऐसा मानना है. जब पार्टी के अध्यक्ष इस बारे में कोई फैसला लेंगे तो सब लोग उसे मानेंगे.'

(इनपुट- भाषा)

अलका लाम्बा का दावा: केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो किया, पार्टी ने WhatsApp ग्रुप से भी हटाया

VIDEO- केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की साइकिल रैली, AAP ने बनाया ऑटो को हथियार

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
AAP विधायक अलका लांबा के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी बोले- उनका हमेशा स्वागत है
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;