लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अमूमन हर दिन तीन से चार रैलियां व जनसभाएं कर रहे हैं. अमित शाह मंगलवार(सात मई) को पश्चिम बंगाल और बिहार में कुल चार रैलियां करेंगे. पहली रैली वह पश्चिम बंगाल के घतल लोकसभा क्षेत्र में करेंगे, वहीं दूसरी रैली मेदिनीपुर लोकसभा, तीसरी रैली बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र में करेंगे. वहीं चौथी रैली वह बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में करेंगे. इसी तरह समाजवादी पार्टी-बसपा और रालोद गठबंधन की मंगलवार को दो रैलियां होंगी. पहली रैली दो बजे वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर और दूसरी रैली भदोही के नवनिर्माणाधीन कचहरी के पास तीन बजकर 20 मिनट पर होगा.
Andhra Pradesh N Chandrababu Naidu has written to the Election Commission of India demanding to verify 50% of the EVMs using the VVPAT slips. (file pic) #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/PereW7dIJH
- ANI (@ANI) May 7, 2019