पूर्वांचल के बाहुबली नेता और चार बार के सांसद रह चुके रमाकांत यादव अब कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. 2014 में मुलायम सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके रमाकांत यादव का आजमगढ़ में खासा रसूख माना जाता है, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट कर भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुवा को मैदान में उतारा है. सूत्रों का कहना है कि रमाकांत यादव भदोही से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल रमाकांत यादव का बेटा बीजेपी के टिकट पर आजमगढ़ से विधायक हैं. रमाकांत यादव पहले सपा फिर बसपा और फिलहाल बीजेपी में हैं. अब वो कांग्रेस में जाने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: BJP ने मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से किरीट सोमैया का काटा टिकट, यह है वजह...
रमाकांत यादव के समर्थक टिकट कटने के पीछ योगी आदित्यनाथ की नाराजगी को कारण मान रहे हैं. रमाकांत यादव ने लोकसभा के उपचुनाव में हारने के बाद योगी के खिलाफ बयान दिया था जिसके बाद उनकी मुख्यमंत्री के साथ रिश्तों में खटास आ गई थी. आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार निरहुआ (Nirhua) हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी. निरहुआ (Nirahua) से पहले भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद हैं.
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
VIDEO: बीजेपी में शामिल होकर क्या चमकेंगे निरहुआ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं