
लोकसभा चुनाव से पहले होली पर्व पर कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पीएम मोदी और बीजेपी पर बरसे. उन्होंने गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली एनडीए सरकार (NDA Government) विफल रही है क्योंकि अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी आंकड़े सरकार के खिलाफ जा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी (BJP) से अपील की कि कृपया माहौल बिगाड़ें नहीं, कृपा करके सद्भाव और प्रेम से राजनीति करें और फिर कामयाब कौन होता है यह जनता पर छोड़ दें.
होली पर अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में गहलोत ने कहा, “मुद्दा होना चाहिए बेरोजगारी का, मुद्दा होना चाहिए किसानों की दुर्दशा का, मुद्दा होना चाहिए महंगाई कम करने का, मुद्दा होना चाहिए आर्थिक स्थिति मजबूत करने का...लेकिन जो आज आंकड़े आ रहे हैं वह तमाम आंकड़े केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आ रहे हैं. चाहे आर्थिक रूप से हो या सामाजिक रूप से हो, बेरोजगारी के हों. पांच साल में यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.'
मुख्यमंत्री ने कहा, “30 साल बाद केंद्र में मोदी को स्पष्ट बहुमत मिला था. वह उसके घमंड में रह गए. उन्हें समझना चाहिए कि स्पष्ट बहुमत आया पर वोट उन्हें 100 में से 31 ही मिले. 2014 के चुनाव में 69 वोट मोदी के खिलाफ पड़े थे. हां इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह शानदार वोटों से जीते थे.'
नरेंद्र मोदी फिर से सत्तासीन हुए तो हो सकता है देश में आगे चुनाव ही न हों : अशोक गहलोत
गहलोत ने कहा कि “होली के मौके पर भाजपा के साथियों से भी मैं अपील करना चाहूंगा कि कृपया माहौल बिगाड़ें नहीं, कृपा करके सद्भाव और प्रेम से राजनीति करें और फिर कामयाब कौन होता है जनता पर छोड़ दें. यही मेरा संदेश है.” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “देश में मुद्दा आधारित राजनीति होनी चाहिए. आपने क्या वादे किए थे कितने निभा पाए आगे क्या वादे कर रहे हैं जनता को बताया जाएं. क्या उपलब्धियां हैं वो बताई जाएं. इस आधार पर चुनाव में जनता फैसला करे.'
VIDEO : मध्यप्रदेश बीजेपी में भी परिवारवाद
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा संसद में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को गले लगाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, “अगर मोदी समझ जाते कि यह राहुल गांधी मेरे पास आए हैं नौजवान हैं, मेरे गले मिल रहे हैं तो मैं समझता हूं कि उस दिन के बाद में देश की राजनीति टर्न ले सकती थी, उस दिन के बाद में देश में भाईचारा, प्रेम, सद्भाव का माहौल बन सकता था वह अवसर मोदी ने गंवा दिया.”
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं