
लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के गांधीनगर से AAP विधायक अनिल बाजपेयी शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बाजपेयी का यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया था. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में बाजपेयी पार्टी में शामिल हुए. बाजपेयी ने कहा, 'मैंने कई सालों तक आप के लिए काम किया लेकिन सम्मान ना मिलने और पार्टी के व्यक्तिगत तरीके से काम करने को लेकर मैं दुखी हूं, पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है.'
Delhi: Aam Aadmi Party MLA from Gandhi Nagar(Delhi) Anil Bajpayi joins BJP in presence of Union Minister Vijay Goel pic.twitter.com/RtdSMg2eVP
— ANI (@ANI) May 3, 2019
ये भी पढ़ें: विधायक अलका लांबा का आरोप-पहले रोड शो में बुलाया, फिर कहा- CM की गाड़ी पर नहीं मिलेगी जगह, पीछे चलना होगा...
वहीं इस मामले पर सीनियर आप नेता गोपाल राय ने कहा, 'पार्टी पहले ही कह रही है कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है.' गौरतलब है कि बुधवार को सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आप के सात विधायकों को दल बदलने के लिए 10-10 करोड़ रुपए की पेशकश की है. हालांकि, बाजपेई ने बीजेपी में शामिल होने के लिए रुपए लेने से इनकार किया और कहा कि आरोप लगाना और फिर माफी मांगना केजरीवाल की आदत है.
ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने के लिए AAP उम्मीदवार राघव चड्ढा के पास कहां से आया पैसा? जानें फंड जुटाने का 'सिंपल फॉर्मूला'
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री गोयल ने गुरुवार को दावा किया कि 7 नहीं बल्कि 14 आप विधायक पार्टी के संपर्क में हैं और वे हताशा और अपमान के कारण आप छोड़ना चाहते हैं. आप के तीन पार्षद भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
VIDEO: चुनाव में किसके साथ होगी दिल्ली की जनता?
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं