विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2018

विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, 2019 की रणनीति पर होगी चर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को होने वाली विपक्षी दलों की अहम मीटिंग (Opposition Meeting) में शामिल होंगे.

विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, 2019 की रणनीति पर होगी चर्चा
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को होने वाली विपक्षी दलों की अहम मीटिंग (Opposition Meeting) में शामिल होंगे. केजरीवाल पहली बार ऐसी किसी बैठक का हिस्सा होंगे. आप सूत्रों ने एनडीटीवी इंडिया को बताया कि ये बैठक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बैठक में शामिल होंगे.

विपक्षी एकता को झटका? 10 दिसंबर को विपक्ष की बैठक से नदारद रह सकती हैं मायावती, जानें क्या हैं इसके मायने

यह बैठक एक कोशिश है जिसमें बीजेपी विरोधी सारे दलों को इकट्ठा करके आपसी मतभेद दूर कर एक बड़ा गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बनाया जाए. हालांकि आप सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है. इसका गठबंधन जैसे मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है.

चंद्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी ने विपक्ष को बताया एकजुट, 'महागठबंधन' के चेहरे को लेकर कही यह बात...  

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में अहम भूमिका निभाने वाली मायावती के विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल नहीं होने की आशंका जताई जा रही है. कांग्रेस सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि मायावती के प्रतिनिधि सतीश चंद्र मिश्रा को मनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उनका कहना है कि इसके पीछे राजस्थान और मध्य प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन न होना हो सकता है.

VIDEO: 2019 से पहले महागठबंधन की पहल

बता दें कि विपक्षी पार्टियों के बीच बातचीत में शामिल रहने वाले एक वरिष्ठ नेता ने बताया था, ' चंद्रबाबू नायडू ने पिछले महीने ही यह बैठक बुलाई थी. हमने उनसे आग्रह किया था कि इसे थोड़ा बाद में रखा जाए, क्योंकि ज्यादात्तर लोग प्रचार में व्यस्त रहेंगे.' जहां बसपा इस बैठक से नदारद रह सकती हैं, वहीं टीएमसी की ममता बनर्जी, आरजेडी के तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और एचडी कुमारस्वामी या उनके पिता देवगौड़ा शामिल हो सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: