लेखक एवं सांसद शशि थरूर
लंदन:
लेखक एवं सांसद शशि थरूर ने कहा कि वह यह जानकर स्तब्ध हैं कि ब्रिटेन अपने स्कूलों में औपनिवेशिक इतिहास नहीं पढ़ाता जबकि उसे अपने अतीत की मुकम्मल जानकारी सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को इसकी शिक्षा दी जानी चाहिए.
अपनी नई किताब ‘इनग्लोरियस एंपायर: व्हाट द ब्रिटिश डिड टू इंडिया (Inglorious Empire: What the British Did to India)’ के विमोचन के लिए लंदन आए कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी पुस्तक ब्रिटेन के साथ भारत के आधुनिक रिश्तों के बारे में नहीं है. अतीत के कुछ सबक सीखने के लिए यह जरूरी है.’’
थरूर ने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि औपनिवेशिक इतिहास के बारे में स्कूलों में कुछ भी नहीं पढ़ाया जाता. अगर यह अब भी होता है तो दुरुस्त करने की जरूरत है.’’
अपनी नई किताब ‘इनग्लोरियस एंपायर: व्हाट द ब्रिटिश डिड टू इंडिया (Inglorious Empire: What the British Did to India)’ के विमोचन के लिए लंदन आए कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी पुस्तक ब्रिटेन के साथ भारत के आधुनिक रिश्तों के बारे में नहीं है. अतीत के कुछ सबक सीखने के लिए यह जरूरी है.’’
थरूर ने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि औपनिवेशिक इतिहास के बारे में स्कूलों में कुछ भी नहीं पढ़ाया जाता. अगर यह अब भी होता है तो दुरुस्त करने की जरूरत है.’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शशि थरूर, औपनिवेशिक इतिहास, इनग्लोरियस एंपायर: व्हाट द ब्रिटिश डिड टू इंडिया, Inglorious Empire: What The British Did To India, Shashi Tharoor New Book