विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2017

26 विद्वानों को दिया जाएगा हिंदी सेवा सम्‍मान

26 विद्वानों को दिया जाएगा हिंदी सेवा सम्‍मान
नई दिल्‍ली: केंद्रीय हिंदी संस्‍थान द्वारा हिंदी सेवा सम्‍मान 2015 पुरस्‍कार की घोषणा कर दी गई है. संस्‍थान के कुलसचिव प्रोफेसर बीना शर्मा का कहना है कि हिंदी के प्रचार और प्रसार के लिए इस बार 12 नए अवॉर्ड भी दिए जा रहे हैं. मई में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 विद्वानों को पुरस्‍कार देने जा रहे हैं. अवॉर्ड के रूप में विद्वानों को 5 लाख रुपए नकद और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. आइए जानते हैं किन विद्वानों को यह पुरस्‍कार दिया जा रहे हैं-

गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार: प्रोफेसर एस शेषारत्‍नम (आंध्र प्रदेश), डॉ. एम गोविंद राजन (तमिलनाडू), डॉ. हर महेंद्र सिंह बेदी (पंजाब), प्रोफेसर एच सुबदनी देवी (इम्‍फाल).

गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार: बल्‍देव भाई शर्मा (गाजियाबाद), राहुल देव (गुरुग्राम, हरियाणा).

आत्‍माराम पुरसकार: डॉ. गिरीश चंद्र सक्‍सेना (आगरा), डॉ. फणी भूषण दास, (बिहार).

सुब्रहम्‍ण्‍यम भारती पुरस्‍कार: प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित (लखनऊ), चंद्रकांता गुरुग्राम (हरियाणा).

महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार: चित्रा मुद्गल (दिल्‍ली), डॉ. जय प्रकाश कर्दम, (दिल्‍ली).

डॉ. जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार: प्रो. ताकेशी फजिइ (जापान), प्रो. गब्रिइलाइनिक इलिएवा (न्‍यूयार्क).

पदमभूषण डॉ. मोटरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार: डॉ. पुष्पिता अवस्‍थी (नीदरलैंड), डॉ. पदमेश गुप्‍ता (लंदन).

सरदार वल्‍ल्‍भ भाई पटेल पुरस्‍कार: डॉ. बी आर छीपा (बीकानेर), दया प्रकाश सिन्‍हा (नोएडा).

दीनदयाल उपाध्‍याय पुरस्‍कार: डॉ. महेश चंद्र शर्मा (राजस्‍थान), डॉ. राकेश सिन्‍हा (दिल्‍ली).

स्‍वामी विवेकानंद पुरस्‍कार: श्रीधर गोविंद पराडकर (ग्‍वालियर), डॉ. श्रीरंजन सूरिदेव (पटना).

पंडित मदन मोहन मालवीय पुरस्‍कार: प्रो. नित्‍यानंद पांडेय (असोम), प्रो. जेपी सिंघल (जयपुर).

राजर्षि पुरुषेत्तम दास टंडन पुरस्‍कार: प्रो. शिवदत्त शर्मा (अल्मोड़ा), प्रो. अशोक कुमार शर्मा, (जयपुर).

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जब पार्टी में मिल गई लाइफ पार्टनर, तेजी सूरी और हरिवंश राय बच्चन की लव स्टोरी
26 विद्वानों को दिया जाएगा हिंदी सेवा सम्‍मान
जब रामधारी सिंह दिनकर ने कहा- ''अच्छे लगते मार्क्स, किंतु है अधिक प्रेम गांधी से..''
Next Article
जब रामधारी सिंह दिनकर ने कहा- ''अच्छे लगते मार्क्स, किंतु है अधिक प्रेम गांधी से..''
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com