विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

पटकथा लेखक अजय झनकार का निधन

पटकथा लेखक अजय झनकार का निधन
पुणे: जानेमाने लेखक और फिल्म निर्माता अजय झनकार का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 57 वर्ष के थे.

मराठी के लोकप्रिय उपन्यास ‘सरकारनामा’ के लेखक झनकार ने 1998 में इसी नाम से मराठी फिल्म भी बनायी थी, जिसे कई पुरस्कार मिले.

उनके उपन्यास ‘द्रोहपर्व’ पर हॉलीवुड के निर्माता रोलैंड जोफ ने ‘सिंग्यूलारिटी’ फिल्म बनायी थी. झनकार फिल्म के सह-पटकथा लेखक थे.

उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: