
नई दिल्ली:
जगरनॉट बुक्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने हिंदी पाठकों के लिए जगरनॉट ऐप पेश किया है, जिसे आसानी से स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकेगा. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के साथ जगरनॉट.इन (juggernaut.in) पर भी उपलब्ध होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि ऐप के पहले महीने में विभिन्न लेखकों की 200 से अधिक पुस्तकें मुफ्त में पढ़ी जा सकती हैं.
इस ऐप पर अभिनेत्री सनी लियोनी की कहानियां, इंडिया के सुपरफूड्स पर लिखने वाली रजुता दिवेकर की किताब, पाकिस्तानी टीवी शो की मशहूर लेखिका उमेरा अहमद के उपन्यास के अलावा सेलिब्रिटी लेखकों अरंधति राय, एपीजे अब्दुल कलाम, सुधा मूर्ति, कन्हैया कुमार, स्वदेश दीपक, नासिरा शर्मा, रोहित वेमुला और देवी प्रसाद मिश्रा की पुस्तकें उपलब्ध होंगी.
जगरनॉट बुक्स की प्रकाश चिकी सरकार ने कहा कि हिंदी पाठकों के लिए जगरनॉट ऐप पेश करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है. मेरा मानना है कि हिंदी पाठकों का बाजार अंग्रेजी से भी बड़ा है. (एजेंसियों से इनपुट)
इस ऐप पर अभिनेत्री सनी लियोनी की कहानियां, इंडिया के सुपरफूड्स पर लिखने वाली रजुता दिवेकर की किताब, पाकिस्तानी टीवी शो की मशहूर लेखिका उमेरा अहमद के उपन्यास के अलावा सेलिब्रिटी लेखकों अरंधति राय, एपीजे अब्दुल कलाम, सुधा मूर्ति, कन्हैया कुमार, स्वदेश दीपक, नासिरा शर्मा, रोहित वेमुला और देवी प्रसाद मिश्रा की पुस्तकें उपलब्ध होंगी.
जगरनॉट बुक्स की प्रकाश चिकी सरकार ने कहा कि हिंदी पाठकों के लिए जगरनॉट ऐप पेश करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है. मेरा मानना है कि हिंदी पाठकों का बाजार अंग्रेजी से भी बड़ा है. (एजेंसियों से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जगरनॉट, जगरनॉट ऐप, जगरनॉट बुक्स प्राइवेट लिमिटेड, हिंदी की किताबें, हिंदी किताबें, Juggernaut, Juggernaut.in, Books, Hindi Books