विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

'मन की बात-फ्रॉम द हार्ट ऑफ दि माइंड' किताब लॉन्‍च

'मन की बात-फ्रॉम द हार्ट ऑफ दि माइंड' किताब लॉन्‍च
नई दिल्‍ली: भारत के ग्रामीण विकास, पंचायती राज्य एवं पेयजल व स्वच्छता मामले संबंधी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 'मन की बात-फ्ऱॉम दि हॉर्ट ऑफ दि माईंड' पुस्तक (मन की बात - मन की मीमांसा से) का एक विशेष समारोह के दौरान लोकार्पण किया. तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र-निर्माण के एजेंडे अनुसार किए प्रयासों व स्वयं में एक विलक्षण पुस्तक प्रकाशित करने वाले लेखकों जैरी अल्मेडा एवं राजेंद्रन पानिकर के प्रयत्नों की सराहना की.

'मन की बात' की श्रंखलाओं सहित प्रस्तुत की गईं देश के विभिन्न भागों की कथाएं व घटनाएं इस पुस्तक को दिलचस्प बनाती हैं. इस पुस्तक का प्रत्येक अध्याय प्रधानमंत्री के एक प्रेरणादायक कथन से प्रारंभ होता है, फिर उसके बाद 'मन की बात' की संबंधित श्रंखला आती है तथा उसके बाद 'मीमांसा' (मनोभाव) दिए गए हैं, जिनसे यह उजागर होता है कि हम इस सबसे क्या सीख सकते हैं और उन्हें दिलचस्प बनाने हेतु कई कथाएं व घटनाएं जोड़ी गई हैं, जो इस पुस्तक को अत्यंत पढ़ने योग्य बनाती हैं.

आज से शुरू हो रहा है 'साहित्य का महाकुम्भ' जयपुर साहित्य महोत्सव

अत: वर्तमान परिदृश्य में सर्वोत्तम संरचना से सुसज्जित यह गैर-राजनीतिक पुस्तक पाठकों को राष्ट्र-निर्माण हेतु अत्यंत प्रेरणादायक सामग्री उपलब्ध करवाती है. दोनों ही लेखक जैरी व राजेंद्रन अपने-अपने क्षेत्रों में अपने कार्यो व शब्दों के द्वारा ईमानदारी व निष्कपटता के लिए जाने जाते हैं.

जैरोनिनियो 'जैरी' अल्मेडा एक अध्यापक हैं तथा प्रेरक वक्ता, प्रेरणादायक वाग्मी, सामाजिक उद्यमी हैं. इसके साथ ही मैनेजमेंट कंसलटैंसी के क्षेत्र (जिस में उनकी मांग बहुत अधिक है) में उनका अपना एक अग्रणी नाम है तथा वह लीडरशिप ट्रेनर तथा लाईफ कोच भी हैं. जैरी गैर-सरकारी संगठनों के अंतर्राष्ट्रीय महासंघ/कंफैड्रेशन चलाने, समाज को कुछ देने की प्रसन्नता, प्रत्येक गलत है ठीक तथा 'कर्मवीर' पुरस्कार जैसी सकारात्मक गतिविधियों के पीछे उन्हीं की मुख्य शक्ति कार्यरत है.

दूसरी ओर राजेंद्रन पानिकर एक बहु-पक्षीय व्यक्तिžव के मालिक हैं तथा उन्हें मीडिया, कार्पोरेट एवं शैक्षणिक क्षेत्रों का विशाल अनुभव प्राप्त है. वह कुछ समय पूर्व तक पंजाब के एक प्रमुख निजी कॉलेज-समूह के महा-निदेशक के पद पर नियुक्त रहे हैं. उन्होंने बहुत अधिक साहित्य पढ़ा है तथा दूर-दराज की यात्राएं की हुई हैं.

प्रकाशक 'र्यूमर बुक्स इंडिया' ने समस्त भारत में इस पुस्तक को पहुंचाने हेतु वैरायटी बुक हाऊस के साथ गठजोड़ किया है तथा इसके साथ ही यह पुस्तक रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, बुक स्टोर्स एवं पुस्तकालयों में असंख्य बिक्री-स्थलों तक भी वितरित की जा रही है, ताकि समस्त देश में यह पुस्तक आसानी से उपलब्ध हो सके.

र्यूमर बुक्स इंडिया के गतिशील युवा संस्थापक निदेशकों रीकृत एवं राधिका सेराय ने बताया कि यह पुस्तक शीघ्रतया हिंदी व पंजाबी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी अनुवाद की जाएगी तथा साथ ही बाजार से प्राप्त होने वाले आवश्यक सुझावों व अन्य फीडबैक के आधार पर निरंतर आगे बढ़ा जाएगा.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अनेक साहित्यिक व्यक्तिžव एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

साहित्‍य की और खबरें पढ़नें के लिए किल्‍क करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mann Ki Baat - From The Heart Of The Mind Book Launch, Narendra Singh Tomar, नरेंद्र सिंह तोमर, मन की बात-फ्ऱॉम दि हॉर्ट ऑफ दि माईंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com