
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सबसे पहले 'बरेली की बर्फी' का गाना स्वीटी तेरा ड्रामा
दूसरे नंबर पर बदरी की दुल्हनिया
तीसरा तेनु सूट सूट करदा
ये भी पढ़ें - उर्वशी रौतेला ने पहनीं 40 किलो की साड़ी, कीमत 55 लाख
1. फिल्म 'बरेली की बर्फी' का गाना स्वीटी तेरा ड्रामा लड़के वालों के तरफ से खूब बजाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन
2. फिल्म 'बदरी की दुल्हनिया' के रिलीज़ के बाद से ही इसका हिट टाइटल ट्रैक हर जगह बजाया जा रहा है.
3. तेनु सूट सूट करदा ये पंजाबी गाना पहले से ही धमाल मचा रहा था लेकिन फिल्म 'हिंदी मीडियम' में इसे शामिल करने के बाद ये 2017 के टॉप चार्ट में आ गया.
4. साल 2014 में आई कंगना रनोट की फिल्म 'क्वीन' का गाना पूरा लंदन ठुमक दा...आज भी हिट लिस्ट में शामिल है. लेकिन फिल्म 'सिमरन' के गाने लगदी तू ठाये... ने एक साल शादी सॉंग्स में लेटेस्ट एंट्री मारी है.
5. फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का गाना रॉकेट हमारे सैंया...भी इस साल बहुत हिट रहा है.
6. श्रीदेवी पर फिल्माया गया ये एयरग्रीन गाना इस साल 'तुम्हारी सुलु' में शामिल किया गया. तब से ये एक बार फिर हिट चार्ट में आ गया. दुल्हन और उसकी दोस्त इस गाने पर परफॉमेंस दे सकती हैं.
'
7. हैरी मेट सेजल' हिट ना रही हो लेकिन उनका ये गाना मैं बनी तेरी राधा...शादी के मेंहदी या सगाई जैसे फंक्शन्स पर धमाल मचा रहा है.
ये हैं वो 7 गानें जो इस शादी सीज़न सबको अपनी धुन पर नचा रहे हैं.
देखें वीडियो - 5 साल बाद कंगना के साथ रैंप पर उतरीं ऐश्वर्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं