
शादी में दुल्हन के लिए उसकी वेडिंग एंट्री सबसे ज्यादा मायने रखती है. एंट्री पर अब लड़कियां डांस परफॉर्म करती हैं. इसके लिए कई लड़कियां तो डांस क्लास तक लेती हैं. वैसे शादी में दुल्हन की वेडिंग एंट्री अब एक इवेंट बन चुका है. जैसे ही वेडिंग हॉल में दुल्हन की एंट्री होती है, सभी मेहमान उसे टकटकी लगाकर देखने लगते हैं. वो इसलिए क्योंकि आज के जमाने में दुल्हन नाचे बिना वेडिंग स्टेज पर खड़े अपने दूल्हे राजा के पास नहीं जा रही है. अब दुल्हन की एंट्री डांस के इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे वाह दीदी वाह.
वीडियो में देख सकते हैं कि एक दुल्हन वेलवेट का वेडिंग लहंगा पहने अपनी एंट्री पर माधुरी दीक्षित के गाने मेरा पिया घर आया पर कूद-कूद कर नाच रही है. दुल्हन के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं है कि वह एक दुल्हन है और उसे सलीके में रहना है, नहीं तो जमाने वाले उसके बारे में ना जाने क्या-क्या बातें बनाएंगे, लेकिन नहीं, दुल्हन को समाज की कोई परवाह नहीं है और वह अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल को खुलकर जीती दिख रही है. लेकिन दुल्हन की इस एंट्री पर सवाल उठाने वाले फिर भी कमेंट्स कर रहे हैं.
दुल्हन के सपोर्ट में लोग
दुल्हन के एंट्री वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'तुम्हारी ऐसी हरकत देखकर दूल्हा भाग जाएगा'. दूसरा लिखता है, 'उसकी लाइफ है, भाई तुम्हें क्या दिक्कत हो रही है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'इसकी हरकत पर पूरा खानदान शर्मिंदा है'. चौथा लिखता है, 'वो खुश है यह सब करके, यही ठीक है'. एक और लिखता है, 'डांस यह कर रही और शर्म मुझे आ रही है'. एक अन्य ने लिखा है, वाह दीदी, दीदी वाह'. दुल्हन के एंट्री डांस पर कोई उसे ट्रोल कर रहा है तो कोई उसे सपोर्ट कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं