डेनिम स्टाइल हमेशा से ही स्पेशल रहा है. जान्हवी कपूर का डेनिम ऑन डेनिम आउटफिट सबको इंप्रेस कर रही हैं. फिल्म 'गुड लक जेरी के प्रमोशन जोरों पर है और जान्हवी कपूर हर गुजरते दिन के साथ फैशन स्टेमेंट देती आ रही हैं. इस बार उन्होंने एक स्ट्रैपलेस डेनिम कोर्सेट टॉप के साथ मॉम जींस का चयन किया है. जान्हवी कपूर का डेनिम स्टाइल आप भी ट्राई कर सकती हैं. जान्हवी का लुक हमेशा से ही स्पेशल रहा हैं और वो हमेशा से ही फैशन ट्रेंड सेट करती आईं हैं. उनकी सबसे ख़ास बात यह है कि उनका लुक ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों का मिक्सअप रहा हैं.
आप जान्हवी कपूर का कैजुअल स्टाइल आसानी से क्रिएट कर सकती हैं. वो फ्लोरल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी.
ब्लू क्रॉप टॉप और जींस में जान्हवी कपूर जच रही थी. उनका यह लुक कुछ ख़ास था. ऐसे लुक बहुत ही कम्फर्ट भरे होते है. यह लुक हर इवेंट के लिए बेस्ट रहता है.
जान्हवी कपूर काफी कूल लग रही हैं. यह लुक हर इवेंट के लिए बेस्ट रहता है.
हम जान्हवी कपूर का स्टाइल समर सीजन के लिए फॉलो कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं