विज्ञापन

जाह्नवी कपूर का स्टाइल गेम रहा नंबर-1,इस साल पहनीं एक से बढ़कर एक 5 ड्रेस

जैसे-जैसे साल 2024 खत्म खत्म होने वाला है वैसे-वैसे हम आपको बता रहे हैं कि इस साल क्या कुछ फैशन इंडस्ट्री में हुआ...

जाह्नवी कपूर का स्टाइल गेम रहा नंबर-1,इस साल पहनीं एक से बढ़कर एक 5 ड्रेस
Year ender 2024 : जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्मों में भी बेहतरीन आउटफिट्स कैरी किए थे.

Janhvi Kapoor top looks of 2024 : बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो कई फैशन आइकन हैं, जो अपने स्टनिंग लुक्स (Jhanvi Kapoor looks) और ड्रेस से फैंस को इंप्रेस करती हैं. लेकिन जब बात जाह्नवी कपूर की होती है, तो उनका फैशन नेक्स्ट लेवल होता हैं. रेड कार्पेट से लेकर सोशल मीडिया यहां तक कि उनके जिम लुक भी कमाल होते हैं. इस साल जाह्नवी कपूर ने कुछ बेहतरीन आउटफिट्स (Jhanvi Kapoor outfits) पहनें, ऐसे में चलिए उनके टॉप 5 आउटफिट्स के बारे में आपको बताते हैं, जो इस साल छाए रहें.

Year Ender 2024: जाह्नवी कपूर के वेडिंग और पार्टी लुक्स, जिन्हें आप भी नए साल में रिक्रिएट कर सकती हैं


जाह्नवी कपूर की एक्सपेरिमेंट साड़ी - Jhanvi Kapoor's experiment saree

फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर ने स्टाइलिश साड़ी कैरी की, उन्होंने क्रिकेट से इंस्पायर्ड साड़ी डिजाइन करवाई और उसके साथ एक से बढ़कर एक ब्लाउज पहनें. उनके डीप कट हॉल्टर नेक ब्लाउज में कस्टमाइज माही और जर्सी नंबर 06 भी लिखा हुआ था.


ब्लेजर स्टाइल ड्रेस - blazer style dress 

जाह्नवी कपूर ने एक इवेंट के दौरान ब्लैक और व्हाइट ब्लेजर स्टाइल की ड्रेस कैरी की, यह ड्रेस उनके लुक में चार चांद लगा रही है. इस ड्रेस को उन्होंने ब्लेजर स्टाइल में कैरी नहीं किया बल्कि यह ट्यूब स्टाइल ड्रेस थी, जिसमें ब्लेजर की कॉलर फ्रंट में लगी है और साथ में एक हाई थाई स्लिट भी दिया हुआ है. इसके साथ उन्होंने बॉसी लुक अपनाने के लिए सनग्लासेस लगाएं, उनका यह लुक 10 आउट ऑफ 10 रहा.
 

जाह्नवी कपूर का शिमरी साड़ी लुक - Jhanvi Kapoor's Shimmery saree 

जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में कस्टमाइज मल्टीकलर शिमरी साड़ी कैरी की और इसके साथ बैकलेस डिजाइन का ब्लाउज पहना, उन्होंने डायमंड ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया, उनका यह लुक 10 में 7.5 रहा.


जाह्नवी कपूर की पेंटिंग स्टाइल ड्रेस  - Jhanvi Kapoor's painting style dress

जाह्नवी कपूर ने गोल्डन कलर का ट्यूब टॉप और एक लॉन्ग फिश कट स्टाइल स्कर्ट कैरी की. यह ड्रेस एकदम पेंटिंग की तरह नजर आई .इसमें उनका लुक कमाल लगा. यह ड्रेस 10 आउट ऑफ 10 रही.

जाह्नवी कपूर की पीकॉक ड्रेस - Jhanvi Kapoor's peacock dress 

जैसे मोर सबसे सुंदर पक्षी माना जाता हैं, इसी तरह से जाह्नवी कपूर का यह लुक भी इस साल सबसे खूबसूरत रहा. उन्होंने पीकॉक स्टाइल की फिश कट स्कर्ट और इसके साथ ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी किया, जिस पर शिमर का वर्क है और साथ में ब्लू और ग्रीन कलर की शिमरी चुन्नी हाथों में ड्रेप की, यह लुक जाह्नवी कपूर का 10 आउट ऑफ 10 लुक रहा.

इन ड्रेसेस के अलावा जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्मों में भी बेहतरीन आउटफिट्स कैरी किए थे, खासकर उनकी ट्यूब स्टाइल ड्रेसेस काफी ट्रेंड में रही, जिसे लोगों ने भी रीक्रिएट किया. तो अगर आप भी जाह्नवी कपूर की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो उनके लुक्स को कॉपी कर सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com