विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 05, 2020

अपने स्किनकेयर रूटीन में आज ही शामिल करें ये 7 एंटी-ब्लैकहेड्स स्क्रब

फेस स्क्रब से काफी हद तक आप ब्लैकहेड्स को स्किन से खत्म कर सकते हैं

Read Time: 3 mins
अपने स्किनकेयर रूटीन में आज ही शामिल करें ये 7 एंटी-ब्लैकहेड्स स्क्रब
फेस स्क्रब से काफी हद तक आप ब्लैकहेड्स को स्किन से खत्म कर सकते हैं

चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या अक्सर लोगों को खासा परेशान रखती है. इससे परेशानी को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीकों को आजमाते हैं, लेकिन उन्हें वो रिजल्ट नहीं मिल पाता है, जिसकी वे तलाश में होते हैं. आज हम आपको स्किन पर आने वाले ब्लैकहेड्स को काफी हद तक दूर करने के तरीके के बारें में बताने जा रहे हैं. दरअसल, फेस स्क्रब से काफी हद तक आप ब्लैकहेड्स को स्किन से खत्म कर सकते हैं. अब आप कन्फ्यूज होंगे की कौन सा एंटी-ब्लैकहेड्स स्क्रब अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें. हम आपकी इस कन्फ्यूजन को भी दूर करने के लिए 7 ऐसे एंटी-ब्लैकहेड्स स्क्रब के बारे में आपको बताएंगे, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. देखा जाए तो मार्केट में फेस स्क्रब की भरमार है, लेकिन अमेजन ब्यूटी कुछ ऐसे चुंनिदा स्क्रब लेकर आया है, जिनपर अच्छी छूट भी मिल रही है.

इन 8 फेशियल वाइप्स से स्किन को कहीं भी करें रिफ्रेश, मिलेगा फायदा

जानें उन 7 एंटी-ब्लैकहेड्स स्क्रब के बारे में जो आपके लिए है फायदेमंद

1. Khadi Apricot Face Scrub, 210 ml

Khadi face scrub को खुबानी और दूध से बनाया गया है. इसकी मदद से ब्लैकहेड्स-फ्री स्किन पाई जा सकती है और ये रोजाना इस्तेमाल करने वाला ब्यूटी प्रोडक्ट है.

2. Neutrogena Blackhead Eliminating Scrub, 100g

इस स्क्रब में ब्लैकहेड्स को स्किन के खत्म करने की एक बेहतर क्षमता है, क्योंकि ये स्किन की काफी अंदर से सफाई करती है. इसे भी आप रोज इस्तेमाल में ला सकते हैं.

3. Organic Harvest Exfoliating Face Scrub, 50gm

Organic harvest में पैराबेन और सल्फेट की कोई मात्रा मौजूद नहीं है. इसके इस्तेमाल के दौरान आपको को केमिकल रिएक्शन भी नहीं होगा.

4. The Face Shop Jeju Face Scrub, 150ml

Face Shop की इस स्क्रब की मदद से ब्लैकहेड्स के अलावा चेहरे पर से टैनिंग भी दूर की जा सकती है. ये स्किन को हेल्दी बनाने में आपकी मदद करेगी.

5. VLCC Indian Berberry Face Scrub, 80g

VLCC face scrub की मदद से ब्लैकहेड्स को एक हफ्ते के अंदर खत्म किया जा सकता है. अगर आप बेहतर नतीजे चाहते हैं, तो इसका इस्तेमाल रोज करें.

6. Bioayurveda Himalayan Salt face scrub, 60gm

Bioayurveda आपकी स्किन को डिटॉक्स करके उससे ब्लैकहेड्स को दूर कर सकता है. ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

7. Himalaya Herbals Gentle Exfoliating Walnut Scrub, 100gm

अगर आप कम कीमत में बेहतर स्क्रब की तलाश में हैं, तो ये प्रोडक्ट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें मौजूद अखरोट से ब्लैकहेड्स काफी हद तक दूर किए जा सकते हैं.

अमेजन पर दूसरे फेस स्क्रब खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;