विज्ञापन

Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ने 9 दिन में इस फिल्म को छोड़ा पीछे, कमा लिए इतने करोड़

Sikandar Box Office: सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही लेकिन 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है.

Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ने 9 दिन में इस फिल्म को छोड़ा पीछे, कमा लिए इतने करोड़
Sikandar Box Office Collection
नई दिल्ली:

Sikandar Box Office Collection Day 9: एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने हफ्ते के बीच के दिनों में भी अच्छी कमाई की. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अब तक भारत में ₹104.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर ने भारत में सोमवार (7 अप्रैल) को अनुमानित ₹1.75 करोड़ की कमाई की जिससे इसका कुल कलेक्शन ₹104.25 करोड़ हो गया. एल2 एम्पुरान ने भी करीब ₹1.75 करोड़ की कमाई की, जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन ₹100.10 करोड़ हो गई, जो सिकंदर के बराबर है.

30 मार्च को ईद पर रिलीज होने पर फिल्म ने ₹26 करोड़ की कमाई की. इसने अपने पहले शुक्रवार तक ₹93.75 करोड़ और वीकएंड में ₹4 करोड़ और ₹4.5 करोड़ कमाए. फिल्म ने 9वें दिन भारत में ₹100 करोड़ की कमाई की और जल्द ही दुनिया भर में ₹200 करोड़ की कमाई करने वाली है.

हालांकि ये नंबर्स खराब नहीं हैं लेकिन सलमान की ईद रिलीज से उम्मीदें आम तौर पर बहुत ज्यादा होती हैं, हालांकि किसी का भाई किसी की जान ने अपने लाइफ टाइम कलेक्शन के तौर पर केवल ₹184.6 करोड़ की कमाई की है. ईद पर रिलीज ना होने के बावजूद उनकी पिछली फिल्म टाइगर 3 ने दुनिया भर में ₹464 करोड़ की कमाई की थी और यह देखना बाकी है कि क्या सिकंदर उससे मेल खा पाएगा.

फिलहाल यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है, लेकिन इसे छावा, एल2 एम्पुरान और संक्रांतिकी वस्तूनाम की दुनिया भर में कमाई को मात देनी होगी, तभी यह टॉप पर पहुंच पाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: