
गर्मी का मौसम जारी है और इस दौरान स्किन की केयर करना बेहद जरूरी हो जाता है. अकसर लोग चेहरे और हाथों की केयर में काफी ध्यान देते हैं, लेकिन पैरों की केयर में कमी छोड़ देते हैं. गर्मी में पैरों में रफनेस और टैनिंग का आना आम बात है. उन्हें इस दौरान सिर्फ धो लेना कारगर साबित नहीं होता. पैरों को गर्मी में एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. इसके लिए आपको पैरों की केयर से जुड़ी टिप्स को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करना होगा. हम आपको ऐसे कुछ बेहतीन टिप्स बताने जा रहा हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही स्मूद फीट्स पा सकेंगे.
पैरों की केयर के लिए इन प्रोडक्ट्स को चुनें
पैरों को करें एक्फॉलिएट
एक्सफॉलिएटिंग से स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाया जा सकता है. अकसर ऐसा देखा गया है कि चेहरे और बॉडी के लिए ये स्टेप फॉलो किया जाता है, लेकिन पैरों के लिए इसे भूला दिया जाता है. इसलिए हफ्ते में एक बार पैरों की स्क्रब जरूर करें. ऐसा करने से उनकी डेड स्किन को रिमूव किया जा सकेगा.
क्रीम्स
जिस तरह चेहरे को मॉइस्चर की जरूरत होती है, वैसे ही पैरों में भी नमी बनाए रखना जरूरी है. भले ही आप बालों को अच्छे से धो कर साफ रखें, लेकिन उन पर क्रीम्स का इस्तेमाल करना भी न भूलें. क्रीम्स से पैरों को मॉइस्चराइज रखने के लिए अलावा फटी एढ़ियों को भी ठीक किया जा सकता है.

फूट क्रीम्स को ब्यूटी रूटीन में शामिल करें
नाखूनों को काटना
पैरों की केयर में नाखूनों का काटा जाना भी शामिल है. नाखूनों को काटने के बाद उन पर नेल पेंट जरूर लगाएं.

पैरों की देखभाल में नाखून जरूर काटें
पैरों के लिए पैक्स
आपको शायद पता न हो, लेकिन पैरों के लिए पैक्स बनाए जाते हैं. पैक्स की मदद से पैरों की डेड स्किन को खत्म करके उन्हें सॉफ्ट और स्मूद बनाया जा सकता है.
दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं