विज्ञापन
This Article is From May 17, 2021

घर पर ही ऐसे पाएं स्मूद फीट, अपनाएं ये 4 बेहतरीन टिप्स

अकसर लोग चेहरे और हाथों की केयर में काफी ध्यान देते हैं, लेकिन पैरों की केयर में कमी छोड़ देते हैं.

घर पर ही ऐसे पाएं स्मूद फीट, अपनाएं ये 4 बेहतरीन टिप्स
पैरों की देखभाल के लिए टिप्स; Image Credit: Istock

गर्मी का मौसम जारी है और इस दौरान स्किन की केयर करना बेहद जरूरी हो जाता है. अकसर लोग चेहरे और हाथों की केयर में काफी ध्यान देते हैं, लेकिन पैरों की केयर में कमी छोड़ देते हैं. गर्मी में पैरों में रफनेस और टैनिंग का आना आम बात है. उन्हें इस दौरान सिर्फ धो लेना कारगर साबित नहीं होता. पैरों को गर्मी में एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. इसके लिए आपको पैरों की केयर से जुड़ी टिप्स को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करना होगा. हम आपको ऐसे कुछ बेहतीन टिप्स बताने जा रहा हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही स्मूद फीट्स पा सकेंगे.

पैरों की केयर के लिए इन प्रोडक्ट्स को चुनें

पैरों को करें एक्फॉलिएट

एक्सफॉलिएटिंग से स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाया जा सकता है. अकसर ऐसा देखा गया है कि चेहरे और बॉडी के लिए ये स्टेप फॉलो किया जाता है, लेकिन पैरों के लिए इसे भूला दिया जाता है. इसलिए हफ्ते में एक बार पैरों की स्क्रब जरूर करें. ऐसा करने से उनकी डेड स्किन को रिमूव किया जा सकेगा.

क्रीम्स

जिस तरह चेहरे को मॉइस्चर की जरूरत होती है, वैसे ही पैरों में भी नमी बनाए रखना जरूरी है. भले ही आप बालों को अच्छे से धो कर साफ रखें, लेकिन उन पर क्रीम्स का इस्तेमाल करना भी न भूलें. क्रीम्स से पैरों को मॉइस्चराइज रखने के लिए अलावा फटी एढ़ियों को भी ठीक किया जा सकता है.

fso2uksg

फूट क्रीम्स को ब्यूटी रूटीन में शामिल करें

नाखूनों को काटना

पैरों की केयर में नाखूनों का काटा जाना भी शामिल है. नाखूनों को काटने के बाद उन पर नेल पेंट जरूर लगाएं.

7fd69l58

पैरों की देखभाल में नाखून जरूर काटें

पैरों के लिए पैक्स

आपको शायद पता न हो, लेकिन पैरों के लिए पैक्स बनाए जाते हैं. पैक्स की मदद से पैरों की डेड स्किन को खत्म करके उन्हें सॉफ्ट और स्मूद बनाया जा सकता है.

दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com