देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसकी रोकथाम के लिए कई तरह उपाए किए जा रहे हैं. इसके साथ ही पूरे देश में 21 दिनों का लॉक्डाउन है. इस बीच हम सब अपने अपने घरों पर खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं ताकी इस महामारी से बचा जा सके. देशभर में जारी 21 दिनों के लॉक्डाउन के बीच आप खुद को काफी खाली खाली महसूस कर रहे होंगे. ऐसा सिर्फ आप ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. इस लॉक्डाउन के बीच बी-टाउन सेलेब्स अपने ग्लैमरस आउटडोर लुक को भी मिस कर रहे हैं. हाल ही में, काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो घर पर भी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.
हालांकि काजोल बोल्ड मेकअप लुक ज्यादा पसंद नहीं करती हैं, लेकिन क्वारंटाइन के इस घड़ी में उनका मानना है कि एक साधारण लिपस्टिक और काजल खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी होता है. काजोल ने इस बात को साबित कर दिखाया है. काजोल ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें उन्हें पिंक कलर की लिपस्टिक में देखा जा सकता है. इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही, वो कुछ न्यू काजल लैशेस लगाए नजर आ रही हैं. ऐसा माना जाता है कि आंख और होंठों की वजह से खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है. काजोल ने इस बात की पुष्टि अपनी तस्वीरें पोस्ट कर की हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी से जानें बेहतरीन मेकअप टिप्स
काजोल ने हर बार की तहर इस बार भी अपनी ग्लैमरस लुक से लोगों को दिवाना बना दिया है. बता दें कि कुछ हफ़्ते पहले, काजोल अपनी पहली शार्ट फिल्म 'देवी' की सफलता की पार्टी में कैमरे के सामने पोज देते वक्त काफी खुश दिखी थीं. इस दौरान वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस मौके पर वो डार्क ब्लू ड्रेस में नजर आई थीं. इस दौरान उन्हें बोल्ड रेड लिपस्टिक में देखा गया था.
इस बात में कोई शक नहीं है कि काजोल हमेशा से एक ग्लैमरस लुक में नजर आती रही हैं. इसी कड़ी में फरवरी में वो पेस्टल साड़ी में नजर आई थीं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया था और कई लोगों ने इसे फॉलो करने की कोशिश की है और गर्मियों के इस सीजन में उनके इस ग्लैमरस लुक को काफी फॉलो किया जा सकता है. उनके इस साड़ी पर बने स्प्रिंग वाइब्स साड़ी को एक अलग लुक दे रहे हैं. इस साड़ी के साथ काजोल पिंक लिपस्टिक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. यहां काजोल ने आईलाइनर और काजल को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए उसके बारे में अपने लुक्स के जरिए बताया है.
पैरों का रूखापन दूर करने में मदद करेंगी ये 4 बेस्ट होम रेमेडीज
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं