
एक अच्छी फ्रेग्रेन्स तुरंत हमारे मूड को रिफ्रेश कर देती है, वहीं ऐसे परफ्यूम बहुत कम होते हैं, जो हमारे दिल अपनी फ्रेग्रेन्स से जगह बना लेते हैं. फेस्टिव सीजन आते ही हम सभी अपने फ्रेंड और फैमिली के लिए सबसे अच्छे गिफ्ट्स ढूंढ़ना शुरू कर देते हैं. ऐसे में हम गिफ्ट्स को लेकर काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं. वहीं एक अच्छी फ्रेग्रेन्स की परफ्यूम गिफ्ट करना सबसे अच्छा ऑप्शन है. इसी के साथ आपकी मदद करने के लिए, हमने इस फेस्टिव सीजन में आपके फ्रेंड और फैमिली को देने के लिए सबसे अच्छे परफ्यूम की एक लिस्ट तैयार की है. यह एक ऐसे परफ्यूम हैं, जो आपके दिल में अपनी जगह बना लेंगे और जो पूरे दिन आपको महकाए रखेंगे.
इस फेस्टिव सीजन अपने फ्रेंड और फैमिली को इन अमेजिंग फ्रेग्रेन्स परफ्यूम के साथ प्यार दें
1. Naso Perfume Mint Infused In Rose And Lemon
एक फ्रेश फ्रेग्रेन्स आपके मूड को रिफ्रेश करने का एक शानदार तरीका होता है! यह परफ्यूम फ्रेश सिट्रस और मिंट के पत्तों की ताजगी भरी फ्रेग्रेन्स के साथ आता है. साथ ही रोज की फ्रेग्रेन्स इस परफ्यूम को ओर भी खास बना देती है. इस फ्रेग्रेन्स को सूंघते ही आप फूलों की दुनिया में खो जाएंगे. वहीं ये परफ्यूम गिफ्ट करने के लिए एक दम सही है.

2. AND X Ajmal Perfumes
यह परफ्यूम वीमेन को गिफ्ट करने के लिए एक दम सही है, इसकी फ्रेग्रेन्स काफी ज़्यादा अमेजिंग है. वहीं ये एक अट्रैक्टिव गिफ्ट बॉक्स के साथ आता है, इसमें ईथर ड्रीमर ईओ डी परफम और सुंदर वोग बॉडी मिस्ट है, जो गॉर्जियस टिंटेड ब्लू बॉक्स में पैक किया गया है. परफ्यूम और मिस्ट की जोड़ी आपके नियर और डिअर के लिए एकदम सही गिफ्ट है, क्योंकि इस गिफ्ट पैक में आपको दो अलग-अलग फ्रेग्रेन्स मिलेगी.

3. Savour And Aura
फ्रेग्रेन्स आयल भी गिफ्ट देने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, इस लक्ज़री गिफ्ट में 4 फ्रेग्रेन्स आयल हैं, जो आपके फ्रेंड और फैमिली को खुश करने के लिए एकदम सही है. यह 4 अलग अलग फ्रेग्रेन्स आयल हैं, इसकी लॉन्ग-लस्टिंग खुशबू आपको पूरे दिन फ्रेशनेस देगी.

4. Victoria's Secret Bombshell
इस अमेजिंग परफ्यूम में कई फलों की अद्भुत फ्रेग्रेन्स है, साथ ही पेओनी और विदेशी फलों की फ्रेग्रेन्स इस परफ्यूम को ओर भी मनमोहक बनाती है. सिट्रस और ब्राजीलियाई पर्पल की खास फ्रेग्रेन्स इस परफ्यूम को और भी अट्रैक्टिव बनाती है. तिब्बत और क्रीमी-स्वीट मेडागास्कन वेनिला आर्किड के साथ मिल कर यह एक फ्रूटी फ्लोरल फ्रेग्रेन्स देती है. इस परफ्यूम की बोतल एक रिच लुक देती है, जो गिफ्ट करने के लिए एक दम सही ऑप्शन रहेगा.

5. Maison De Faouzdar Elixir Extreme
यह फ्रेग्रेन्स बल्गेरियाई और तुर्की रोजेज का एक सुंदर मिश्रण है, जिसमें मेडागास्कर वेनिला की फ्रेग्रेन्स भी है, जो आपके फ्रेंड और फैमिली को देने के लिए एक सुंदर फ्रेग्रेन्स बनाती है. यह परफ्यूम आपको लम्बे समय तक बेहतरीन फ्रेग्रेन्स देती है.
6.Engage L'amante Click & Brush Perfume Pen
यह परफ्यूम एक क्लासी गोल्ड, अट्रैक्टिव और अमेजिंग फ्रेग्रेन्स के साथ आता है, यह कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है. जो आपको पूरे दिन फ्रेग्रेन्स टच-अप देने के काम आएगा. यह कॉम्पैक्ट परफ्यूम गिफ्ट करने के लिए एक दम परफेक्ट और बढ़िया ऑप्शन होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं