
आए दिन सोशल मीडिया पर हमें नए-नए ट्रेंड देखने को मिलते हैं और इस बार हमारी नज़र सबसे ट्रेंडिस्ट, माइक्रो बैंग्स पर है. सोशल मीडिया पर तहलका मचाते हुए कई सेलेब्रिटीज और पर्सनैलिटी पर माइक्रो बैंग्स देखने को मिल रहे हैं. हेयरस्टाइल किसी भी लुक में चार चांद लगाने का काम करता है. इन्हें बेबी बैंग्स के नाम से भी जाना जाता है. वे सुपर-शॉर्ट बैंग्स हैं, जो आपके माथे से एक या दो इंच नीचे तक पहुंचते हैं. ये किसी भी लुक में बोल्ड टच ऐड करने का एक शानदार तरीका है. और इस सीज़न में आपको माइक्रो बैंग्स को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए, ये आपके लुक को और शानदार बना देगा!
माइक्रो बैंग्स क्या हैं?
एक ऐसा स्टाइल जो किसी भी लुक में चार चांद लगा सकता है, माइक्रो बैंग्स ब्लॉक पर सबसे नया ट्रेंड है और हम वास्तव में इसे पसंद कर रहे हैं. माइक्रो बैंग्स एक और ट्रेंड है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फ्रिंज स्टाइल वापस आ गया है और लिट्रल 2.0 वर्जन के साथ. सेलिब्रिटीज द्वारा माइक्रो बैंग्स को अपने तरीके से पसंद किया जा रहा है और यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे सजा सकते हैं!
1. द क्लासी वे
चार्लीज़ थेरॉन ट्रेडिनशल रूट पर चल रही हैं उन्होंने बहुत ही क्लासी तरीके से हेयरस्टाइल को सजाया. उन्होंने बॉब स्टाइल में स्लाइट अंडरकट के साथ एक शीक रेजर कट चुना, जिसनें उन्हें ओवऑल एक शानदार लुक दिया.
2. ग्लैम स्टाइल
बार्बी फरेरा हमारी लिस्ट में नेक्स्ट है, जिन्हें इस शीक हेयरस्टाइल को खुले बालों से सजाते देखा गया. उन्होंने माइक्रो बैंग्स के साथ अपने सॉफ्ट कर्ल्स सजाए हुए थे. उन्होंने अपने लुक को मार्क ग्लैम और रेड आउटफिट तक पूरी तरह से कंप्लीट किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं