![4 प्रोडक्ट जो आपके सफेद बालों को 10 सेकेंड्स में बनाएंगे काला 4 प्रोडक्ट जो आपके सफेद बालों को 10 सेकेंड्स में बनाएंगे काला](https://c.ndtvimg.com/2018-10/dd6eesgo_grey-hair-touchup_625x300_05_October_18.jpg?downsize=773:435)
आप कहीं जाने के लिए तैयार हो रही हैं और अचानक ही देखती हैं कि कुछ बाल आपके सफेद हो रहे हैं. आपकी कैब भी बाहर इंतज़ार कर रही है, ऐसे में आप क्या करेंगीं? आपके पास रूट टचअप के लिए सैलून जाने का भी वक्त नहीं है और न ही बालों को डाय करने का वक्त. ऐसे में ये चार प्रोडक्ट आपकी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे. ये ऐसे प्रोडक्ट हैं जो अस्थाई रूप से आपके सफेद बालों को छुपाने का काम करने हैं. इन्हें बस लगाएं और इनका जादू देखें.
1. लोरियल मैजिक रीटच
इस प्रोडक्ट का नाम ही इसके काम के बारे में खुद ही सब बता रहा है. लोरियल का मैजिक रीटच स्प्रे दो शेड्स में उपलब्ध है, जिसे आसानी से आप अपने सफेद बालों पर स्प्रे कर सकती हैं. कुछ ही मिनटों में आपके सफेद बाल गायब हो जाएंगे. इस प्रोडक्ट का असर तब तक रहेगा जब तक आप अपने बालों को नहीं धोतीं. ये 450 से 600 रुपये में उपलब्ध है.
![umj6e4fo](https://c.ndtvimg.com/2018-10/umj6e4fo_grey-hair-touchup_625x300_05_October_18.jpg)
लोरियल का हेयर स्प्रे
2. शहनाज हुसैन हेयर टचअप
शहनाज हुसैन हेयर टचअप एक स्टिक के फॉर्म में मिलता है. ये बड़ी काजल स्टिक की तरह होता है. सीधे तौर पर इसको सफेद बालों पर लगा कर उन्हें नेचुरल टच दे सकते हैं. ये प्रोडक्ट भी दो शेड्स में बाज़ार में मौजूद है. इसकी कीमत 320 रुपये है.
![80g0e5f](https://c.ndtvimg.com/2018-10/80g0e5f_grey-hair-touchup_625x300_05_October_18.jpg)
शहनाज हुसैन हेयर टचअप
3. क्रिशकेयर हेयर पाउडर
सफेद बालों को अस्थाई रूप से काले करने में ये भी प्रोडक्ट बेहद कारगर है. क्रिश केयर हेयर पाउडर दोमुंहे ब्रश के साथ आता है. जिसमें गहरे रंग के पाउडर को इस ब्रश की मदद से सीधे तौर पर बालों पर लगाया जा सकता है. ये दो शेड्स में 799 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
![31a5lok](https://c.ndtvimg.com/2018-10/31a5lok_grey-hair-touchup_625x300_05_October_18.jpg)
क्रिशकेयर हेयर पाउडर
4. इनफिनिटी हेयर मस्कारा
मस्कारा सिर्फ आपकी पलकों के लिए नहीं होता. इनफिनिटी हेयर मस्कारा साधारण मस्कारा ट्यूब की तरह ही होता है जिसे आप सीधे अपने सफेद बालों पर लगा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आप अपने सफेद बालों को अस्थाई रूप से काला कर सकते हैं. ये 1727 रूपये से 4699 रुपये में उपलब्ध है. .
![rtut22cg](https://c.ndtvimg.com/2018-10/rtut22cg_grey-hair-touchup_625x300_05_October_18.jpg)
इनफिनिटी का हेयर मस्कारा
क्या आप इन प्रोडक्ट्स को अपने हैंडबैग में रखेंगी? कमेंट में हमें इस बारे में ज़रूर बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं