
क्या आप अपने हेयरस्टाइल से बोर गए हैं? पतझड़ के सीज़न में आप बालों को नया लुक देना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या नया किया जाए. यह वो मौसम होता है जो न ज्यादा ठंडा होता है न ही ज्यादा गरम होता है. यह वो मौसम है जिसमें आपको कम से कम बालों की देखभाल करनी होती है. ऐसे में सबसे अच्छा यही है कि आप अपने बालों को एक नया हेयरकट दें. आपके बालों की लम्बाई कितनी है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको यहां हर लैंथ वाले बालों के लिए हेयरकट आइडिया मिल जाएंगे. पतझड़ के मौसम में हम ऐसे हेयरकट लेकर आए हैं जो काफी ट्रेंडी हैं. बालों के ये सिंपल बट ट्रेंडी हेयरकट आपको एक नया और अट्रैक्टिव लुक देने में मदद करेंगे. यहां आपके लिए 2021 फॉल सीज़न के लिए बेस्ट हेयरकट हैं.
2021 फॉल सीज़न के लिए टॉप ट्रेंडी हेयरकट
1. The Shag Haircut
एक वक्त ऐसा था जब बालों का छोटा होना ट्रेंड नहीं माना जाता था लेकिन अब वक्त बदल गया है. अगर आप बिना किसी मेहनत के कूल दिखना चाहती हैं तो शैग हेयरकट आपके लिए परफेक्ट है. इसका ट्रेंडी लुक आपको 70 के दशक में ले जाएगा. यह काफी लूज़ और कर्ल होता है.
2. Curtain Bang Haircut
जो लोग अपना हेयरकट कराकर मेकओवर करना चाहते हैं लेकिन वह हेयरकट कराने से घबराते हैं तो आप कर्टेन बैंग हेयरकट ट्राई कर सकते हैं. यह आपके फेस को परफेक्ट फ्रेम देता है. जो लोग हेयर मेकओवर करना चाहते हैं उन्हें ये हेयरकट ज़रूर ट्राई करना चाहिए, और यकीन मानिए इससे आपकी हेयर लैंथ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
3. Fresh Layer Haircut
अगर आप नहीं जानते कि आपको अपने बालों के साथ क्या करना है, तो अपने हेयरकट में कुछ लेयर्स को जोड़ लीजिए. एक ऐसा हेयरकट जिसमें फाइन लेयर्स हो, यह हेयरकट आपको एक बाउंसी हेयर लुक देगा. यह आपके फेस फ्रेम पर काफी सूट करेगा साथ ही इस हेयकट की लेयर्स बालों में वॉल्यूम और बाउंस पैदा कर देंगी, जिससे आप काफी खूबसूरत लगेंगी.
4. Go Shorty Haircut
शॉर्ट हेयरकट एक बार फिर से ट्रेंड में है. पिक्सिस से लेकर मिड लैंथ तक ये हेयरकट काफी ट्रेंड कर रहे हैं. बोल्ड लुक के लिए वन लैंथ बॉब और मिड लैंथ बॉब यह दो हेयरकट आते हैं. यह आपको क्लासी लुक देगा जो पुराने समय का होकर भी नया ट्रेंडी फ्रेश लुक है. यह हेयरकट आपको डे एंड नाइट दोनों में परफेक्ट लुक देगा.
5. So Long Haircut
जब आप अपने खूबसूरत लम्बे बालों को काटती हैं तो आपको वो दिन याद आते हैं जब आपने इनकी ग्रोथ के लिए इनकी केयर की थी. इसलिए लंबे बालों के लिए आप यह हेयरकट ट्राई कर सकती हैं. इसमें महज़ एक स्ट्रेट लाइन में बालों को काटा जाता है, इसके बाद अपने बालों की कम केयर के साथ भी आप खूबसूरत लगेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं