विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2018

इन 5 क्रीम से अपनी फटी एड़ियों को बनाएं सॉफ्ट

अपने पैरों की ख़ूबसूरती को बनाए रखने के लिए इन फुट क्रीम्स को इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन 5 क्रीम से अपनी फटी एड़ियों को बनाएं सॉफ्ट
एड़ियों को चाहिए अतिरिक्त देखभाल

सर्दियों में एक आम समस्या है आपकी एड़ियों का रफ होना और फट जाना. शुष्क मौसम में त्वचा में नमी की कमी की वज़ह से आपकी एड़ियां डैमेज हो जाती हैं, और इनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता. ऐसे में आपके पास इनसे छुटकारा पाने का सिर्फ एक ही उपाय है कि इनकी अतिरिक्त देखभाल की जाए. कई बॉडी लोशन मार्केट में उपलब्ध हैं जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद तो करते हैं लेकिन सिर्फ इनका इस्तेमाल पैरों की देखभाल के लिए काफी नहीं है. अपने पैरों की ख़ूबसूरती को बनाए रखने के लिए इन फुट क्रीम्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यहां ऐसी 5 फुट क्रीम्स की जानकारी दी गई है जिनमें प्राकृतिक गुणों के साथ-साथ त्वचा के लिए ज़रूरी तेलों की खासियतें भी मौजूद हैं. ये आपके पैरों की अतिरिक्त देखभाल करने में मदद करती हैं.

1. लास नैचुरल्स फुटकेयर क्रीम

ये हर्बल फुटक्रीम गुलाब जल और ज़रूरी तेलों की मदद से बनाई जाती है, जो कि आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ ही फटी एडियों से निज़ात दिलाती है. ये त्वचा की गहराई में जाकर उसे सॉफ्ट बनाती है. ये 245 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें.

epv03ong

लास नैचुरल्स की फुटक्रीम

1. वादी हर्बल्स फुट क्रीम

ये फुट क्रीम त्वचा के रूखेपन को दूर कर फटी एड़ियों को सही करने में मदद करती है. ये लांग के तेल और दुर्गंध रोकने वाली ख़ासियतों से भरी होती है जिसमें कोको बटर, जोजोवा ऑयल की खासियत मौजूद होती है, जो कि आपकी त्वचा को अंदरूनी तौर पर मुलायम बनाती हैं. इसमें मौजूद चंदन का तेल फटी एड़ियों को सही करने में मदद करता है. ये 274 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें

c5i0gl2o

वादी हर्बल्स की फुटक्रीम

3. बॉडी हर्बल्स लैमन फुट क्रीम

लैमन के गुणों, शी बटर और मोम से बनी ये हर्बल क्रीम पैरों की त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ उसकी देखभाल करती है. ये एड़ियों से ड्रायनेस को दूर कर उनकी दरारों को भरने का काम करती है. ये 359 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें.

p18vvvj8

बॉीडी हर्बल्स की फुटक्रीम

4. मोहा फुटकेयर क्रीम

एलॉय के गुणों, बादाम के तेल, सूरजमुखी के तेल से बनी ये क्रीम आपके पैरों को मुलायम बनाती है, साथ ही उन्हें डैमेज होने से रोकती है. ये अंदरूनी तौर पर त्वचा को पोषण देने के साथ ही उसमें नमी पैदा करती है जिससे कि पैरों की स्किन बेहतर होती है. ये 168 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें

h0ma0j2g

मोहा की फुटक्रीम

5. मैट्रा नैचुरल्स हैल्दी फीट फुट क्रीम

ये प्राकृतिक फुट क्रीम त्वचा को पोषण देने के साथ उसमें नमी पैदा कर उन्हें ड्राय नहीं होने देती. इसमें शी बटर, जोजोबा ऑयल और नैचुरल विटामिन ई के तत्व मौजूद होते हैं, जो एड़ियों को फिर से मुलायम बनाने का काम करती है. ये सिर्फ 304 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें.

v2g3ooko

मैट्रा नैचुरल्स हैल्दी फीट फुट क्रीम

इन फुटक्रीम के इस्तेमाल से अपने पैरों को बनाएं खूबसूरत और जवां. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com