
अगर आपको यह लगता है कि अपने स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक शेड चुनना सबसे मुश्किल काम है तो आपको बता दें कि एक परफेक्ट न्यूड लिपस्टिक चूज़ करना उससे भी मुश्किल काम है. एक ऐसा ऑप्शन जो हर ऑउटफिट या लुक के साथ जाता जो, यह ऑप्शन कुछ और नहीं बल्कि न्यूड लिपस्टिक ही है जो हम सबका फेवरेट बन चुका है. न्यूड लिपस्टिक बहुत ही आसानी-से किसी भी लुक को एलिगेंट बना देते है.ऑफिस से ले कर पार्टी तक, यह लिपस्टिक आपके काम आ जाती है, अगर अभी तक आपने न्यूड लिपस्टिक नहीं ट्राई की है तो आपको यह बेशक इस्तेमाल करनी चाहिए. यहां तक कि हमारा ब्यूटी खजाना भी तब तक अधूरा है जब तक हम आपको बेस्ट न्यूड लिपस्टिक की रेंज न बताए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए बेहतरीन न्यूड लिपस्टिक की एक ख़ास लिस्ट लाए है जो आपको जरूर खरीदने चाहिए.
हम आपके लिए चुनिंदा न्यूड लिपस्टिक लाए है
आपकी ब्यूटी वैनिटी इन न्यूड लिपस्टिक के बिना अधूरी है.
1. Lakme Lipstick
यह लिपस्टिक आपको एक इंटेंस मैट कलर देता है. इसमें फ्रेंच गुलाब ऑयल एक्सट्रेक्ट है जो आपके लिप्स को नरिशमेंट देता है.साथ ही में यह सॉफ्ट मैट फिनिश भी देता है.
2. The Body Shop Matte Lip Liquid
यह लिपस्टिक आपको मैट फिनिश देती है और यह पूरी तरह से वीगन है. इसके फार्मूलेशन के कारण यह लिप्स पर बहुत ही हल्की लगती है.
3. L'Oreal Paris Rouge Signature Matte Liquid Lipstick
यह लिपस्टिक एक ऑयल-इन-वाटर फार्मूला के साथ आती है जो इसके टेक्सचर को हल्कापन देता है. जिससे इसका एप्लिकेशन बहुत ही आसान और स्मूथ बना देता है.
4. MyGlamm LIT Satin Matte Lipstick
इस लिपस्टिक में 3डी सेटिन मैट फिनिश है जो एक इंटेंस कलर पेऑफ देती है जो इस लिपस्टिक को ज्यादा देर तक टिके रहने में मदद करता है. इसका एप्लिकेशन बहुत ही आसान है और यह क्रुएल्टी-फ्री भी है.यह पूरी तरह से वीगन है.
5. Auric Beauty Mattifying Lip Liquid
इसकी पिगमेंटेशन की डेंसिटी बहुत ही हाई है.यह स्टनिंग लिपस्टिक इंटेंस रिच कलर पेऑफ देता है. यह पैराबेन-फ्री है और इसमें ग्लिसरीन भी है जो आपके होंठों को मॉइस्चर देने में हेल्प करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं