विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

Teachers' Day: धूल थे आसमां बन गये, आपकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये...शिक्षक को इन पॉपुलर शायरी से दें टीचर्स डे की बधाई

सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर, सिर्फ स्कूल या कॉलेज के टीचर्स को ही नहीं बल्कि जिंदगी में कुछ ना कुछ नया सिखाने वाले हर शख्स को गुरु मान उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई (Happy Teachers Day) दी जाती है.

Teachers' Day: धूल थे आसमां बन गये, आपकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये...शिक्षक को इन पॉपुलर शायरी से दें टीचर्स डे की बधाई
Teachers' Day Shayari
नई दिल्ली:

शिक्षक दिवस (Teachers' Day) भारत में हर साल 5 सितंबर (5 September) को मनाया जाता है. 5 सितंबर,1888 को प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. उन्हीं के सम्मान में शिक्षक दिवस (Happy Teachers Day) मनाया जाता है. टीचर्स डे के दिन सभी लोग अपने शिक्षक, टीचर्स या फिर गुरु के प्रति प्यार और सम्मान को दिखाते हैं. उनके लिए गुलाब लेकर जाते हैं या फिर उन्हें तोहफे देते हैं. स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं, टीचरों को आराम देने के लिए सीनियर क्लास के स्टूडेंट्स टीचर्स की जिम्मेदारी संभालते हैं और क्लास को पढ़ाते हैं. वहीं, आजकल सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर, सिर्फ स्कूल या कॉलेज के टीचर्स को ही नहीं बल्कि जिंदगी में कुछ ना कुछ नया सिखाने वाले हर शख्स को गुरु मान उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई (Happy Teachers Day) दी जाती है. आप भी इस मौके पर अपने गुरु को यहां दी गई शायरी भेजें, ताकि उन्हें अहसास हो कि आज भी आपकी जिंदगी में उनके लिए वो खास जगह मौजूद है. बता दें, अंतर्राष्ट्रीय टीचर्स डे (International Teachers Day) का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है. 

Teachers Day: 5 सितंबर को अपने गुरु को ये मैसेजेस भेजकर कहें Happy Teachers' Day

टीचर्स डे (Teachers Day) के मौके पर पढ़ें पॉपुलर शायरी...

माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू


भगवान ने दी जिंदगी
मां-बाप ने दिया प्यार
पर सिखने और पढ़ाई के लिए ए गुरू हम हैं तेरे शुक्रगुजार


अक्षर अक्षर हमें सिखाते
शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते

Sarvepalli Radhakrishnan: ये हैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार


जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम


धूल थे हम सभी आसमां बन गये
चांद का नूर ले कहकंशा बन गये
ऐसे सर को भला कैसे कर दें विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये

Teachers Day के पॉपुलर स्टेटस, फेसबुक और वाट्सऐप पर लगाकर अपने शिक्षक को दें टीचर्स डे की बधाई


जल जाता है वो दिए की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता है

अज्ञान को मिटा कर
ज्ञान का दीपक जलाया है
गुरु कृपा से मैंने
ये अनमोल शिक्षा पाया है

Teachers Day Quotes: एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, और एक शिक्षक दुनिया को बदल सकते हैं, पढ़ें ऐसे ही दमदार विचार


सही क्या है? गलत क्या है? यह सबक पढ़ते हैं आप
झूठ क्या है? सच क्या है? यह बात समझते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप


गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे
दीप जले या अंगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे

Teachers' Day Speech: शिक्षक दिवस के दिन दें ये भाषण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डॉक्टर ने बताया पैरों से कैसे पहचानें बीमारियां, आपके Feet देते हैं ये संकेत
Teachers' Day: धूल थे आसमां बन गये, आपकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये...शिक्षक को इन पॉपुलर शायरी से दें टीचर्स डे की बधाई
पुरुषों को लगाने चाहिए ये 4 हेयर ऑयल, बालों का झड़ना और टूटना हो सकता है कम
Next Article
पुरुषों को लगाने चाहिए ये 4 हेयर ऑयल, बालों का झड़ना और टूटना हो सकता है कम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com