
मलाइका अरोड़ा एक प्रो फैशन डीवा हैं. बॉलीवुड में अपने डेब्यू के बाद से ही एक्ट्रेस अपने शानदार डांस मूव्स और ग्लैम्ड क्लोसेट चॉइस के साथ फैन्स को दीवाना बनाती आ रही हैं. दिवा अपने ब्यूटी टिप्स, फिटनेस वीडियो और स्टाइलिश फैशन के लिए हमेशा हमारे रडार पर रही है. उनकी फ्लॉलेस स्किन और फिटनेस गोल्स वास्तव में इंस्पायरिंग हैं. दिवा रेड-कार्पेट इवेंट्स या बॉलीवुड पार्टियों में हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज से सुर्खियां बंटोरती हैं. हम मलाइका के ब्यूटी लुक्स से उतना ही प्रभावित हैं जितना कि हम उनके वॉर्डरोब चॉइस पर क्रश कर रहे हैं. यहां दिवा के कुछ सबसे खूबसूरत ब्यूटी लुक दिए गए हैं.
इंस्पिरेशन लेने के लिए मलाइका अरोड़ा के 5 ब्यूटी लुक्स
मिनिमल मैट
मलाइका अरोड़ा ने शिमरिंग आईलिड्स, सटल कोहल्ड आईज, ब्राउ मैट लिप कलर और वेल-कॉन्टूर्ड चीकबोन्स के साथ मैट मेकअप का ऑप्शन चुना और इसे मिनिमल ग्लैमरस रखा. यह फेस्टिव ऑकेजन के लिए एकदम परफेक्ट मेकअप है जब आप इसे सिंपल और स्टाइलिश रखना चाहते हैं.
कोहल-रिमेड आईज
जब आपके पास पहनने के लिए एक इलैबेरट आउटफिट है और आप केवल एक फीचर पर फोकस करना चाहते हैं, तो क्यों न कोहल-लाडेन आईज को आजमाएं और बाकी को सिंपल रखें? मलाइका अरोड़ा ने कोहल-रिमेड आईज का ऑप्शन चुना और बाकी मेकअप को बेसिक रखा. उसका न्यूड लिप टिंट उनकी ड्रामेटिक आईज के साथ परफेक्ट लग रहा था.
ग्लैमड अप डेवी
एक ड्रामेटिक नाइट आउट या रेड-कारपेट इवेंट के लिए, मलाइका अरोड़ा डेवी का ऑप्शन चुनती हैं. उनके हाइलाइटेड चीक्स, शिमरी आईलिड्स, नेटली विंग्ड आईलाइनर और ग्लॉसी लिप कलर उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.
ब्रॉन्जड मैटेलिक
एक्ट्रेस अपने शानदार आउटफिट और स्टाइलिश अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. मलाइका ने एक स्टनिंग सिक्वेंड पैंटसूट पहना था और वह मैटेलिक लुक में आकर्षक लग रही थीं. उनके ग्लैम मेकअप में हाइलाइट्स के साथ ब्रॉन्जड चीक्स, शिमरी आईलिड्स, कोहल्ड आईज़ और ब्राउनिश लिप ग्लॉस शामिल थे.
मिनिमल रोज़ी
हॉलिडे के दौरान मलाइका अरोड़ा का एक और स्टाइलिश लुक देखने को मिला. उन्होंने सटल ब्लश के साथ स्किन टोन्ड बेस का चुनाव किया, मस्कारा और पिंक लिप कलर में जलवा बिखेरा.
क्या आप दिवा के ब्यूटी लुक्स से नोट्स ले रही हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं