
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) कुछ भी करते हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. हाल ही में वो अपनी नैनी के साथ दिखे. इस दौरान मीडिया वालों से उन्हें कैमरे के सामने देखने को कहा तो वो जोर से हंस पड़े. तैमूर की इसी हंसी की छोटी सी वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरह दिख रही है. इससे पहले भी करण जौहर के घर पार्टी के दौरान वो करण के दोनों बच्चे रूही और यश के साथ खेलते नज़र आए थे.
खुद ही देखिए ये क्यूट वीडियो
आप खुद ही देखिए इस क्यूट वीडियो को, जिसे देख आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी. इसमें वो व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में दिख रहे हैं. इससे पहले वायरल हुई वीडियो में तैमूर रेड चेक शर्ट और पैंट्स में थे.
करीना कपूर का 'Yellow Magic', इस बार पहने कपड़ों से ज्यादा महंगे इयररिंग्स
करण जौहर के बच्चों के साथ खेलते हुए तैमूर अली खान
PHOTOS: शाहिद कपूर की बेटी का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा आपने
सिर्फ तैमूर अली खान ही नहीं उनकी मम्मी करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी अपने नए अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में करीना कपूर इंडिया कूट्यॉर वीक (India Couture Week) में डिज़ाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक की शो स्टॉपर बनीं. इस दौरान करीना कपूर बहुत ही खूबसूरत गोल्डन लहंगे में नज़र आईं. फुल स्लीव ब्लाउज़, ट्रेन A लाइन लहंगा और फेदर लेस वाला दुपट्टा उन पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा था.

तीन शादियां और 4 अफेयर्स, जानिए Imran Khan की पूरी LOVE लाइफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं