विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2018

VIRAL VIDEO: जब कैमरे को देख Taimur Ali Khan रोक नहीं पाए हंसी

आप खुद ही देखिए तैमूर अली खान की इस क्यूट वीडियो को, जिसे देख आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी.

VIRAL VIDEO: जब कैमरे को देख Taimur Ali Khan रोक नहीं पाए हंसी
तैमूर अली खान का वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) कुछ भी करते हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. हाल ही में वो अपनी नैनी के साथ दिखे. इस दौरान मीडिया वालों से उन्हें कैमरे के सामने देखने को कहा तो वो जोर से हंस पड़े. तैमूर की इसी हंसी की छोटी सी वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरह दिख रही है. इससे पहले भी करण जौहर के घर पार्टी के दौरान वो करण के दोनों बच्चे रूही और यश के साथ खेलते नज़र आए थे. 

खुद ही देखिए ये क्यूट वीडियो

India Couture Week: करीना कपूर ने पहना 30 किलो का लहंगा, बोलीं इतना भारी कि गायब लग रहा है शरीर का ये हिस्सा

 

A post shared by Taimur Ali Khan (@beingtaimur) on

आप खुद ही देखिए इस क्यूट वीडियो को, जिसे देख आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी. इसमें वो व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में दिख रहे हैं. इससे पहले वायरल हुई वीडियो में तैमूर रेड चेक शर्ट और पैंट्स में थे. 

करीना कपूर का 'Yellow Magic', इस बार पहने कपड़ों से ज्यादा महंगे इयररिंग्स

करण जौहर के बच्चों के साथ खेलते हुए तैमूर अली खान

PHOTOS: शाहिद कपूर की बेटी का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा आपने

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


सिर्फ तैमूर अली खान ही नहीं उनकी मम्मी करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी अपने नए अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में करीना कपूर इंडिया कूट्यॉर वीक (India Couture Week) में डिज़ाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक की शो स्टॉपर बनीं. इस दौरान करीना कपूर बहुत ही खूबसूरत गोल्डन लहंगे में नज़र आईं. फुल स्लीव ब्लाउज़, ट्रेन A लाइन लहंगा और फेदर लेस वाला दुपट्टा उन पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा था. 

7mqb710g
 
वहीं, तैमूर अली खान के पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी आजकल नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसी सीरिज़ में सैफ पुलिस इंसपेक्टर सरताज सिंह का किरदार निभा रहे हैं.  सैफ के अलावा इस सीरिज़ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और राधिका आप्टे  Radhika Apte मुख्य भूमिका में हैं. 

तीन शादियां और 4 अफेयर्स, जानिए Imran Khan की पूरी LOVE लाइफ 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: