विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

बॉडीकॉन ड्रेसेस में स्टनिंग है सुहाना खान का ट्रैवल लुक

सुहाना खान का एयरपोर्ट लुक हमें सिखाता है कि एक सही बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ट्रैवल लुक भी स्टाइलिश हो सकता है.

बॉडीकॉन ड्रेसेस में स्टनिंग है सुहाना खान का ट्रैवल लुक
कमाल का है सुहाना खान का बॉडीकॉन ड्रेसेस कलेक्शन

बॉडीकॉन ड्रेसेस हमारे वार्डरोब का एक अहम हिस्सा होती हैं. और हमें यकीन है कि सुहाना खान हमारी इस बात से सहमत होंगी. दुबई में ब्रंच डेट से लेकर बर्थडे डिनर तक, सुहाना को बॉडीकॉन ड्रेसेस में देखा गया, उनके लुक्स को देखकर लगता है कि बॉडीकॉन ड्रेसेस सुहाना खान को खूब पसंद आती है. इसलिए, एयरपोर्ट पर सुहाना खान को बॉडीकॉन ड्रेसेस में कई बार देखा गया है. ट्रैवल ब्लूज़ सुहाना खान की दुनिया में शीक रिब्ड कॉलर वाले बटन-डाउन मिडी बॉडीकॉन ड्रेस के रूप में मौजूद हैं. उनका एयरपोर्ट स्टाइल उनके रेगुलर दिनों की तरह ही सिंपल होता है. ब्लू कलर की ड्रेस के साथ उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को 3.9 लाख रुपये की कीमत वाले लुई वुइटन हैंडबैग और व्हाइट स्नीकर्स के साथ पूरा किया था, उनके स्ट्रेट ब्लैक हेयर और कम से कम मेकअप उनके लुक को और भी ज़्यादा स्टाइलिश बना रहे थे. 

s3an96r

एयरपोर्ट पर सुहाना खान

अब तक हम सुहाना खान की कई सॉलिड-कलर्ड बॉडीकॉन ड्रेसेस देख चुके हैं. बॉडीकॉन ड्रेसेस के लिए उनका प्यार किसी से छुपा नहीं है. वह हाल ही में दुबई में थीं, जहां उन्होंने अपने नए हेयरस्टाइल के साथ क्रॉप्ड डेनिम जैकेट के अंदर नीयन येलो बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें सुहाना बेहद क्यूट लग रही थीं. 

बर्थडे तो सुहाना खान के लिए अपने लिए बॉडीकॉन ड्रेस चुनने का सिर्फ एक बहाना है. उनकी वन-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस यह साबित करती है कि यह यंग बॉलीवुड फैशनिस्टा अपने बॉडीकॉन ड्रेस को इस हद तक पसंद करती है कि वह इस आउटफिट के हर रंग में कमाल की लगती हैं. 

एयरपोर्ट पर सुहाना खान की बॉडीकॉन ड्रेस इस बात को और पुख्ता करती है कि उनकी बॉडीकॉन ड्रेसेस हर जगह और हर मौके के लिए परफेक्ट है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: